ETV Bharat / city

दलेर मेहंदी की रिहाई के लिए बेटे गोगी और भाई Mika Singh पहुंचे बगलामुखी माता मंदिर

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 3:55 PM IST

Mika Singh reached Baglamukhi Mata Temple
गोगी और भाई मीका सिंह पहुंचे बगलामुखी माता मंदिर

कांगड़ा में बनखंडी स्थित बगलामुखी माता मंदिर में बॉलीवुड एवं पंजाबी गायक मीका सिंह पहुंचे. बताया जा रहा है उन्होंने अपने लिए नहीं बल्कि भाई दलेर मेहंदी के लिए (Mika Singh reached Baglamukhi Mata Temple) पूजा करवाई.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में बनखंडी स्थित बगलामुखी माता मंदिर में बॉलीवुड एवं पंजाबी गायक मीका सिंह पहुंचे. बताया जा रहा है उन्होंने अपने लिए नहीं बल्कि भाई दलेर मेहंदी के लिए पूजा करवाई. मंदिर के पुजारी दिनेश ने बताया कि मीका सिंह के साथ दलेर मेहंदी के बेटे गोगी भी पहुंचे थे और दोनों ने उनके लिए विशेष पूजा करवाई है.

कोर्ट ने दलेर मेहंदी को 19 साल पुराने मानव तस्करी (Daler Mehndi Human Trafficking Case) केस में दो साल की कैद की सजा सुनाई है. बताया जा रहा है दलेर मेहंदी को सजा के खिलाफ उनके स्वजन ने हाईकोर्ट में अपील की है. अब इस बीच भाई मीका सिंह व उनका बेटा बगलामुखी मंदिर में पहुंचे हैं. दोनों ने दलेर मेहंदी के मुसीबत से निकलने के लिए पूजा करवाई. मां बगलामुखी को शत्रुविनाशनी भी कहा जाता है. अभी कुछ दिन पहले ही जैकलीन फर्नांडिस ने बगलामुखी मंदिर पहुंच कर हवन किया था. उन्होंने श्रीलंका में उपजे हालात से शांति के लिए मां से प्रार्थना की थी.

Mika Singh reached Baglamukhi Mata Temple
गोगी और भाई मीका सिंह पहुंचे बगलामुखी माता मंदिर

इससे पहले भी यहां पर कई फिल्म स्टार, गायक व (Mika Singh reached Baglamukhi Mata Temple) राजनेता कष्ट निवारण व सुख शांति व समृद्धि के लिए हवन यज्ञ करवा चुके हैं. बगलामुखी माता का मंदिर कांगड़ा होशियारपुर मार्ग पर बनखंडी में स्थित है. यहां पर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. माना जाता है कि देवी बगलामुखी मंदिर में हवन करवाने का विशेष महत्व है. इससे मुसीबतों से छुटकारा पाने के साथ ही बीमारियां दूर होती हैं और दुश्मनों पर जीत मिलती है. युद्ध, राजनीति से जुड़े मामले या फिर कोर्ट-कचहरी के विवादों में जीत पाने के लिए इस मंदिर में देवी की विशेष पूजा करवाई जाती है. मंदिर की स्थापना द्वापर युग में पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान की थी. इसके बाद अर्जुन और भीम ने शक्ति पाने के लिए यहां पूजा की थी.

ये भी पढ़ें- सोलन: परवाणू सर्किट हाउस में जुआ खेलते 15 लोग गिरफ्तार, चौकीदार भी धरा, मौके से 1,39,200 रुपये बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.