ETV Bharat / city

सोलन: परवाणू सर्किट हाउस में जुआ खेलते 15 लोग गिरफ्तार, चौकीदार भी धरा, मौके से 1,39,200 रुपये बरामद

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 3:34 PM IST

परवाणू के सर्किट हाउस में 15 लोगों को जुआ (gambling at Parwanoo Circuit House solan) खेलते पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस का चौकीदार भी इसमें शामिल है. जिसने बिना बुकिंग के सर्किट हाउस का कमरा कुछ पैसे की एवज में किराए पर दिया है. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

gambling at Parwanoo Circuit House
परवाणू सर्किट हाउस में जुआ खेलते 15 लोग गिरफ्तार

कसौली/सोलन: हिमाचल के प्रदेश द्वार परवाणू के सर्किट हाउस में 15 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सर्किट हाउस के चौकीदार को भी जुआ खेलने के लिए कमरा देने के आरोप में पकड़ा है. सोलन पुलिस की विशेष जांच टीम ने मौके पर दबिश देकर कार्रवाई की है. सर्किट हाउस के इस कमरे से 1,39,200 रुपये भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस का चौकीदार भी इसमें शामिल है. जिसने बिना बुकिंग के सर्किट हाउस का कमरा कुछ पैसे की एवज में किराए पर दिया है. बहरहाल पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार विशेष जांच टीम सोलन से (gambling at Parwanoo Circuit House solan) परवाणू तक गश्त पर थी. इस दौरान टीम को जुआ खेलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस परवाणू, सर्किट हाउस की ओर रवाना हुई. वहीं, जब सर्किट हाउस परवाणू के कमरों का निरीक्षण किया तो कमरा नंबर-पांच में 15 व्यक्ति पासा फैंककर दांव लगाकर पैसे पर जुआ खेलते पाए गए.

जिसमें सुखविंद्र (37) निवासी रथपुर कलौनी, कालका, हरप्रीत सिंह (37) निवासी खालसा मौहल्ला पटियाला, सुशील रावत (43) निवासी भीमादेवी कलौनी पिंजौर, सुखविंद्र सिंह (53) निवासी मोडल टाउन पिंजौर, देश प्रेम (31) निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी परवाणू, तहसील कसौली जिला सोलन उम्र 31 वर्ष, दीपक कुमार (46) विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर, जगदीश सिंह (39) निवासी गांव येडा पिंजौर, हर्ष उप्पल (47) निवासी शांति नगर कालका, आशीष कपिल (32) फ्रेंड्स कालोनी कालका, प्रवेश कुमार (35) रेलवे कालोनी कालका.ओम प्रकाश वर्मा (39) हाउसिंग बोर्ड परवाणू, श्याम सुंदर/(51) अप्पर मोहल्ला कालका, रविंद्र कुमार (47) निवासी परवाणू, विक्की खुराना (31) निवासी गांव बैरो की सैर कालका, कमल कपूर (54) लोअर कुराड़ी मुहल्ला कालका को धरा है.

वहीं, सर्किट हाउस के चौकीदर हेम चंद निवासी गांव ढाडर, भूमती से पुलिस ने एंट्री रजिस्टर मंगवाकर जांच की तो उसमें कोई एंट्री कमरा नम्बर पांच की नहीं पाई गई. थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि जुआ खेलते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार कर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगमी कार्रवाई की जा रही है. चौकीदार पर भी जुआ खेलने के लिए कमरा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: शिमला आ रही पंजाब रोडवेज की बस से चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, 25.19 ग्राम चिट्टा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.