ETV Bharat / city

Cm Jairam Kangra Tour: सीएम ने रद्द की संत रविदास कल्याण बोर्ड व वाल्मीकि वेलफेयर बोर्ड की बैठक

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 10:16 AM IST

सीएम जयराम कांगड़ा प्रवास (cm jairam kangra tour) पर हैं. समय की कमी के चलते सीएम जयराम संत रविदास कल्याण बोर्ड व वाल्मीकि वेलफेयर बोर्ड की बैठक में शामिल (cm jairam canceled the meeting) नहीं होंगे. धर्मशाला में मंडल मिलान कार्यक्रम में वीरवार को सीएम जयराम ठाकुर शामिल हुए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि 68 के 68 मंडलों में मंडल मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएं.

Cm Jairam Kangra Tour
कांगड़ा प्रवास पर सीएम

धर्मशाला: सीएम जयराम ठाकुर का आज कांगड़ा प्रवास (cm jairam kangra tour) का दूसरा दिन है. आज अनुसूचित जाति कल्याण बोर्ड की बैठक में सीएम जयराम ठाकुर शामिल होंगे, जबकि समय की कमी के चलते सीएम जयराम संत रविदास कल्याण बोर्ड व वाल्मीकि वेलफेयर बोर्ड की बैठक में शामिल (cm jairam canceled the meeting) नहीं होंगे.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर वीरवार को कांगड़ा पहुंचे हैं. धर्मशाला में मंडल मिलान कार्यक्रम में वीरवार को सीएम जयराम ठाकुर शामिल हुए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि 68 के 68 मंडलों में मंडल मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. उन्होंने कहा कि हमारा जो मंडल मिलन का कार्यक्रम चल रहा है, इसे और सफल बनाया जा सके.

वहीं, हिमाचल में जहरीली शराब (Poisonous liquor in Himachal) से मौतों को लेकर सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुखद घटना हुई है, लेकिन बीजेपी की सरकार ने जिस तरह से नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, आज से पहले ऐसी कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनको जनता भी भली भांति जानती है, उनके कहां से संबंध रहे हैं. ऐसे में सरकार ने अवैध शराब का कारोबार (illegal liquor in himachal) करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं.


ये भी पढ़ें: हिमाचल से शराब माफिया को जड़ से करेंगे खात्मा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.