ETV Bharat / city

CM जयराम ने 'मजदूर कुटिया' पहुंचकर जीएस बाली के निधन पर जताया शोक

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 3:30 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्व. जीएस बाली के परिवारवालों से मुलाकात कर गहरी संवेदानाएं प्रकट की. उन्होंने कहा कि जीएस बाली एक ऐसे नेता थे जो प्रदेश की जनता के दिलों में एक विशेष जगह रखते थे. उनके जाने से प्रदेश को एक बड़ा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है.

जीएस बाली
CM जयराम

कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता जी.एस. बाली के निवास स्थान मजदूर कुटिया पर शोक व्यक्त करने पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने स्व. जीएस बाली के बेटे आर.एस. बाली से मुलाकात की और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 1998 के समय को याद करते हुए कहा कि जीएस बाली का व्यक्तित्व जीवंत था वे हर काम अलग तरीके से करते थे. उन्होंने कहा कि बाली उन चुनिंदा व्यक्तियों में थे जिन की ना सिर्फ अपनी पार्टी बल्कि हिमाचल राजनीति से जुड़े हर व्यक्ति के दिल में खास जगह थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर, भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा, हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती, ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर और हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे.

बता दें कि पूर्व मंत्री जी.एस. बाली का 29 अक्टूबर देर रात AIIMS में निधन हो गया था. पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे इलाज के लिए दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल में इलाज के दौरान 29 अक्टूबर देर रात जीएस बाली ने अपनी जीवन की अंतिम सांस ली. जीएस बाली के बेटे रघुवीर सिंह बाली सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि बेशक अब उनके पिताजी जीएस बाली इस दुनिया में नहीं रहे हैं, लेकिन वे लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे और उनके आदर्श और मार्गदर्शन लोगों के बीच सदा के लिए रहेंगे.

ये भी पढ़ें : PM मोदी ने किए 'बाबा भूतनाथ' के वर्चुअली दर्शन, मंडी में भी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.