ETV Bharat / state

PM मोदी ने किए 'बाबा भूतनाथ' के वर्चुअली दर्शन, मंडी में भी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 2:55 PM IST

अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन वर्चुअल माध्यम से किए. पीएम मोदी ने मंडी के अधिष्ठाता बाबा भूतनाथ के भी दर्शन किए. बता दें कि मंडी शहर के बीचों-बीच स्थित प्राचीन बाबा भूतनाथ भगवान शिव का रूप हैं. यह मंदिर 500 वर्ष से भी अधिक पुराना है. बाबा भूतनाथ के कारण ही मंडी शहर की स्थापना हुई है.

PM मोदी
बाबा भूतनाथ

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान पीएम ने केदारनाथ मंदिर में भगवान की शिव की पूजा की और रुद्राभिषेक भी किया. वहीं, उत्तराखंड दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन वर्चुअल माध्यम से किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी शहर के प्रसिद्ध बाबा भूतनाथ मंदिर के भी वर्चुअल दर्शन किये. मोदी के केदारनाथ धाम के कार्यक्रम को मंडी में भी वर्चुअल माध्यम से दिखाया गया. जिसके चलते शुक्रवार को मंडी शहर के बाबा भूतनाथ मंदिर से लोगों को केदारनाथ धाम के दर्शन करने का मौका मिला. छोटी काशी मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के पूरे कार्यक्रम को वर्चुअली दिखाया गया. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना, उत्तराखंड में किए गए विभिन्न विकास योजनाओं के अनावरण और अंत में जन संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया.

बाबा भूतनाथ

कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि केदारनाथ में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति का बनना देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को यह संदेश होगा की भारत देवी-देवताओं, ऋषि मुनियों की पावन धरती है. यहां पर जो भी आएगा उन्हें आशिर्वाद ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि वे भी प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को सुनने के लिए सुबह से ही इंतजार में रहे.

वहीं, इस मौके पर कुल्लू जिला के भुंतर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के महंत श्री रामशरण दास महाराज ने भी विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में भाग लिया और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को वर्चुअली देखा. उन्होंने इस मौके पर कहा कि देश को आज मोदी के रूप में जो नेतृत्व मिला है उससे देश आध्यात्म और धार्मिकता के साथ-साथ राजनीति में भी देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम देश में संस्कृति संवर्धन में अहम भूमिका निभा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार भी जताया.

वहीं, इस कार्यक्रम में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, नगर निगम मंडी की महापौर दिपाली जस्वाल, उप महापौर वीरेंद्र भट्ट, पार्षदगण, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद, ज़िला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय राणा, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, एसडीएम रितिका जिंदल, ज़िला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह और दलीप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर, बाबा भूतनाथ मंदिर के महंत श्री देवानन्द सरस्वती महाराज, श्री हरिमोहन दास, असम गुवाहाटी से बाबा श्री श्रवण दास महाराज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.

बता दें कि मंडी शहर के बीचों-बीच स्थित प्राचीन बाबा भूतनाथ भगवान शिव का रूप हैं. यह मंदिर 500 वर्ष से भी अधिक पुराना है. बताया जाता है कि 1527 ई. में इस मंदिर का निर्माण तत्कालीन राजा अजबर सेन ने करवाया था. बाबा भूतनाथ के कारण ही मंडी शहर की स्थापना हुई है. इससे पहले मंडी शहर ब्यास नदी के दूसरे तट पर स्थित था, लेकिन जब बाबा भूतनाथ यहां प्रकट हुए तो उसके बाद ही यहां नगर की स्थापना हुई. वहीं, मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज भी बाबा भूतनाथ के मंदिर से ही शुरू होता है.

ये भी पढ़ें : भाई-बहन का त्योहार भाई दूज, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.