ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 pm

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 5:00 PM IST

हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा से निष्कासित किसी भी व्यक्ति को वापस पार्टी में नहीं लिया जाएगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस आज अपना 96वां स्थापना दिवस मना रहा है. आज विजयादशमी के दिन साल 1925 में डॉ. हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना की थी. पढ़ें शाम 5 बजे तक की खबरें ...

top 10 news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

अविनाश राय खन्ना की दो टूक, निष्कासित नेताओं की पार्टी में नहीं होगी वापसी

हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा से निष्कासित किसी भी व्यक्ति को वापस पार्टी में नहीं लिया जाएगा. शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जो लोग संगठन से जुड़े हैं, वो बिना किसी महत्वाकांक्षा के पार्टी का काम करते हैं. जुब्बल-कोटखाई में चेतन बरागटा को टिकट नहीं देना पार्टी हाइकमान का निर्णय है.

VIDEO: सीएम जयराम ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार आज धूमधाम से देशभर में मनाया जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने दशहरा के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं.

Kullu Dussehra: भगवान रघुनाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा से होगा दशहरा पर्व का आगाज

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दशहरा सबसे अलग और अनोखे अंदाज में मनाया जाता है. यहां इस त्योहार को दशमी कहते हैं. जब पूरे भारत में विजयादशमी की समाप्ति होती है. उस दिन से कुल्लू की घाटी में इस उत्सव का रंग और भी अधिक बढ़ने लगता है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव इस बार 50 साल पुराने रूप में नजर आएगा.

RSS ने मनाया 96वां स्थापना दिवस, मंडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस आज अपना 96वां स्थापना दिवस मना रहा है. आज विजयादशमी के दिन साल 1925 में डॉ. हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना की थी. मंडी में भी इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन के साथ की गई.

यादों के झरोखे से: जब शिमला आए मिसाइल मैन कलाम और हिमाचल को दिए थे विकास के नौ मंत्र

मिसाइल मैन के नाम से विख्यात पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने 23 दिसंबर 2004 को हिमाचल विधानसभा को संबोधित किया था. उस समय प्रदेश में वीरभद्र सिंह ( Virbhadra Singh)के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी और गंगूराम मुसाफिर विधानसभा के अध्यक्ष थे. तब वीरभद्र सिंह ने एपीजे कलाम की हिमाचल यात्रा से संबंधित स्मृतियों को अपनी फेसबुक वॉल (Facebook Wall) पर भी शेयर किया था. एपीजे अब्दुल कलाम के मन में हिमाचल के प्रति खूब आकर्षण था.

IGMC में अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी! प्रशासन ने शुरू की ये सुविधा

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आईजीएमसी में मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रबंधन ने एक विशेष सुविधा की शुरुआत की है. प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि आपातकालीन वार्ड में उपचार नहीं मिलता है और डॉक्टर ठीक से व्यवहार नहीं करते है तो वे आपातकालीन वार्ड के बाहर सुरक्षा गार्ड के पास रजिस्टर में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.

कांग्रेस ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए नियुक्त किए केंद्रीय पर्यवेक्षक

कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य व हिमाचल मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने मंडी लोकसभा और फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा उपचुनावों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां कर दी हैं. हरियाणा के कांग्रेस विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा को मंडी संसदीय क्षेत्र के लिये केंद्रीय पर्यवेक्षक जबकि महाराष्ट्र से पूर्व मंत्री अनीस अहमद को मंडी संसदीय क्षेत्र के लिये सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

भाजपा और पदाधिकारियों को दिखाएगी बाहर का रास्ता, जानिए सुरेश कश्यप ने क्या कहा

कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य व हिमाचल मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने मंडी लोकसभा और फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा उपचुनावों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां कर दी हैं. हरियाणा के कांग्रेस विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा को मंडी संसदीय क्षेत्र के लिये केंद्रीय पर्यवेक्षक जबकि महाराष्ट्र से पूर्व मंत्री अनीस अहमद को मंडी संसदीय क्षेत्र के लिये सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

कारगिल युद्ध से जुड़े विवादित बयान पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने मांगी माफी

कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध को लेकर दिए अपने बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर लिखा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भूतपूर्व सैनिकों को भाजपा अपने निजी हित के लिए इस्तेमाल करती है. बता दें कि सूबे में चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध पर विवादित बयान दिया है. मंडी जिले के नाचन के नांडी गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध को छोटी लड़ाई करार दिया था.

तुष्टिकरण की राजनीति कर अपनी पीठ थपथपा रही भाजपा: कुलदीप राठौर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. राठौर ने कहा कि, आज प्रदेश में नशे का कारोबार ग्रामीण क्षेत्रों तक पांव पसार चुका है कानून व्यवस्था का बुरा हाल है, महंगाई आसमान छू रही है लेकिन भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति कर अपनी पीठ थपथपा रही है.

ये भी पढ़ें : छह साल बाद शिमला से पकड़ा गया हत्या का आरोपी, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इसलिए गिरफ्तार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.