ETV Bharat / city

चंबा में JCB मशीन पर गिरा मलबा, ऑपरेटर घायल

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 7:24 PM IST

Jcb Operator Injured In Chamba
जेसीबी मशीन पर गिरा मलबा

चंबा के उपमंडल भरमौर में निर्माणाधीन अस्पताल भवन के कार्य में लगी जेसीबी मशीन पर मलबा गिरने से जेसीबी ऑपरेटर घायल हो गया है. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसको मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है.

चंबा: जिला के उपमंडल भरमौर में मिनी सचिवालय के पास निर्माणाधीन अस्पताल भवन के कार्य में लगी जेसीबी मशीन पर शनिवार को मलबा गिर गया है. जिसके चलते जेसीबी ऑपरेटर को गंभीर चोटें आई हैं .

मिली जानकारी के अनुसार पट्टी स्थित अस्पताल भवन के निर्माण कार्य में जुटी एक जेसीबी मशीन के ऊपर भारी मात्रा में मलबा गिर गया है. मलबा मशीन के कैबिन तक पहुंच गया, जिससे जेसीबी ऑपरेटर घायल हो गया है. घटना के बाद लोगों ने घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: चेन्नई के विशेषज्ञ बिलासपुर में बंदरों की करेंगे गणना, वाइल्ड लाइफ ने भेजी रिपोर्ट

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा ने बताया कि जेसीबी ऑपरेटर लकी को मशीन में मलबा गिरने से चोटें आई थी. जिससे उसको प्राथमिक इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसको आवश्यक जांच के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
जिले के भरमौर में मिनी सचिवालय के पास निर्माणाधीन अस्पताल भवन के कार्य में जुटी एक जेसीबी पर शनिवार को मलबा गिर गया। जिसके चलते जेसीबी आप्रेटर को चोंटे आई है। भरमौर स्थित सिविल अस्पताल में प्राथमिक
उपचार मुहैया करवाने के बाद उसे चंबा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया है।
Body:जानकारी के अनुसार पटटी स्थित अस्पताल भवन
के निर्माण कार्य में जुटी एक जेसीबी मशीन के उपर भारी मात्रा में मलबा गिर पडा। इस दौरान मलबा मशीन के कैबिन तक पहंुच गया और भीतर मौजूद आप्रेटर घायल हो गया। जिसे मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत उपचार हेतू सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया। जहां पर उसे प्राथमिक उपचार मुहैया करवाने के बाद चंबा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया है। Conclusion:खबर की पुष्टि करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डा. अंकित शर्मा ने बताया कि जेसीबी आप्रेटर लक्की निवासी नागली को उपचार हेतू अस्पताल लाया गया था।
जिसे आवश्यक टेस्ट हेतू चंबा मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.