ETV Bharat / city

चंबा-तीसा मार्ग का बीस मीटर हिस्सा जमींदोज, आवाजाही ठप

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 10:23 AM IST

बारिश के प्रभाव से चंबा-तीसा मार्ग का बीस मीटर हिस्सा जमींदोज हो गया है. इससे वाहनों की आवाजाही रुक गई है. लोकनिर्माण विभाग मार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है.

chamba teesa road closed

चंबाः हिमाचल में मानसून के तांडव से पूरा प्रदेश प्रभावित है. कई मार्गों पर यातायात ठप है. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. बारिश के प्रभाव से मंगलवार सुबह चंबा-तीसा मुख्यमार्ग भी ठप हो गया.

बारिश ने चांजू नाला के पास चंबा-तीसा मार्ग का करीब बीस मीटर हिस्सा जमींदोज कर दिया. इससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. मार्ग धंसने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं जिससे लोग जाम में फंसे हुए हैं.

वीडियो.

हालंकि लोकनिर्माण विभाग की टीम मौके पर मार्ग को बहाल करने में कार्यरत है, लेकिन अभी तक मार्ग पर आवाजाही सुचारू रुप से शुरू नहीं हो पाई है. बारिश से चंबा में सबसे ज्यादा नुकसान लोकनिर्माण विभाग को उठाना पड़ रहा हैं.

एक्सइन हर्ष पूरी का कहना है की चंबा-तीसा मार्ग धंसने से बंद हो गया हैं, जिसे खोलने के लिए विभाग का काम जारी है. उन्होंने कहा कि जल्द मार्ग बहल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़े- VIDEO: कुल्लू के कांगड़ी नाले ने फिर दिखाया रौद्र रूप, दलदल की चपेट में आए 4 लोग

Intro:चंबा तीसा मुख्यमार्ग का बीस मीटर हिसा चांजू नाला के पास हुआ जमिदौज , मुख्यमार्ग से आवाजाही बंद

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने अपना तांडव मचाते हुए लगातार कई मार्गों को नुक्सान पहुंचाने काम किया हैं ,जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं ,आपको बताते चले की आज सुबह चंबा तीसा मुख्यमार्ग का बीस मीटर हिसा चांजू नाला के पास जमिदौज हो गया जिसके चलते मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया हालंकि लोकनिर्माण विभाग की टीम मौके पे कार्य करने में जुट गई है लेकिन अभी तक मार्ग को बहाल करने में मुश्किल पेश अ रही हैं ,आपको बताते चले की भारी बारिश ने चंबा में सबसे ज्यादा नुकसान लोकनिर्माण विभाग को उठाना पड़ रहा हैं .Body:मार्ग धंसने से दोनों तरफ वाहनों क आवाजाही पे रोक लग गयी हैं ,इसके दो तीन अन्य स्थानों पे भी मार्ग बंद हो गया हैं Conclusion:वहीँ दूसरी और एक्सेन हर्ष पूरी का कहना है की चांजू नाला के पास मार्ग मार्ग धंसने से बंद हो गया हैं जिसे खोलने के लिए हमारी तेम कार्य कर रही है जल्द मार्ग बहल हो जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.