ETV Bharat / city

युवा कांग्रेस बिलासपुर ने किया सीएमओ कार्यालय का घेराव, मौके पर बुलाया गया पुलिस दल

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 6:11 PM IST

Youth Congress Bilaspur
युवा कांग्रेस बिलासपुर

Youth Congress Bilaspur, बिलासपुर में युवा कांग्रेस पिछले कई दिनों से जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के चलते आंदोलनरत है. इस के तहत युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस की टीम भी पहुंच गई. पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच में बहस बाजी भी हुई. पढे़ं पूरी खबर...

बिलासपुर: बिलासपुर में युवा कांग्रेस का जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को लेकर चल रहा आंदोलन और भी उग्र होता जा रहा है. सोमवार को उस समय तनावपूर्ण माहौल हो (Youth Congress Bilaspur) गया जब युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर दिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव करने पर तुरंत प्रभाव से मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मौके पर स्वास्थ्य विभाग मुर्दाबाद, प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.

आंदोलन को संबोधित करते हुए जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि जिला अस्पताल बिलासपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं. यहां पर एमडी का पद लंबे समय से खाली है. जिसके चलते यहां पर मरीजों को अपना इलाज करवाने के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने हैरानी जाहिर की है कि बिलासपुर एम्स में भी एमडी के पास चेकअप करवाने के लिए 2 से 3 दिन बाद नंबर लग रहा है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि जिला अस्पताल बिलासपुर में रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली चला हुआ है. जिसके चलते यहां पर लोगों के अल्ट्रासाउंड भी नहीं हो रहे हैं.

Youth Congress Bilaspur
युवा कांग्रेस बिलासपुर

वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े (Lack of facilities in AIIMS Bilaspur Hospital) करते हुए कहा है कि बिलासपुर में इतने बड़े एम्स संस्थान की सुविधाएं तो देने कि प्रदेश सरकार बात कर रही है, लेकिन वर्तमान की स्थिति में आज भी बिलासपुर के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं से दो चार होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा है कि अगर जल्द ही एमडी व रेडियोलॉजिस्ट का पद भरा नहीं गया तो यह आंदोलन और भी उग्र होता जाएगा.

वहीं, इस आंदोलन को रोकने के लिए बिलासपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. वहीं, पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच में बहस बाजी भी हुई. उधर जब इस बारे में बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एमडी का पद खाली चला हुआ है. इस संदर्भ में प्रदेश सरकार को अवगत करवाया गया है. अभी हाल ही में एक महिला एमडी की नियुक्ति की गई थी लेकिन उन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है. उनसे जवाब मांगा गया है, जल्द ही यहां पर पदों को भर दिया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें: अब पीठ पर नहीं ढोने पड़ेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर, NIT हमीरपुर के 2 स्टूडेंट ने तैयार की इलेक्ट्रिक ट्रॉली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.