ETV Bharat / city

बिलासपुर में कांग्रेस की गुटबाजी फिर आई सामने, अपने-अपने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 7:41 AM IST

Sonia Gandhi ED Interrogation
सोनिया गांधी को ईडी द्वारा तलब किए जाने को लेकर बिलासपुर में प्रदर्शन

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी द्वारा तलब किए जाने को लेकर (Sonia Gandhi ED Interrogation) बिलासपुर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया (Congress Protest in Bilaspur) गया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस दो गुटों में नजर आई. पढ़ें पूरी खबर...

बिलासपुर: एकजुटता का पाठ पढ़ाने वाली कांग्रेस बिलासपुर में टुकड़ों में बटी नजर आई. शुक्रवार को बिलासपुर में जिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ ED व GST को लेकर धरना प्रदर्शन किया (Congress Protest in Bilaspur) गया. यहां एक गुट जिलाध्यक्ष अंजना धीमान व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर की अगुवाई में शहीद स्मारक पर था, तो दूसरा गुट सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के पक्ष परिधि गृह में केंद्र सरकार के खिलाफ और उनके पक्ष में नारेबाजी करता रहा. (Sonia Gandhi ED Interrogation) रहा.

अविनाश कपिला बंबर ठाकुर के साथ: यहां विशेष रूप से पहुंचे जिला कांग्रेस के सह-प्रभारी अविनाश कपिला भी परिधि गृह पहुंचे और उन्होंने यहां मौजूद कांग्रेस के पूर्व विधायक व उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त कार्यालय तक विरोध रैली निकाली, जबकि कांग्रेस की जिलाध्यक्षा पदाधिकारियों सहित युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारियों के साथ शहीद स्मारक पर ही बैठी रही. जिलाध्यक्ष अंजना धीमान के साथ नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर, प्रदेश महासचिव विवेक कुमार, प्रदेश प्रवक्ता तेजस्वी शर्मा, आदि नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कोई गुटबाजी नहीं: जबकि, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के साथ उनके अपने समर्थक व झंडूता के पूर्व विधायक डॉ. बीरू राम किशोर मौजूद रहे. इस बारे में जब कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अंजना धीमान और जिला सह-प्रभारी अविनाश कपिला से बात की गई, तो उन्होंने गुटबाजी न होने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट और हमेशा रहेगी. कुछ लोगों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें: 'यही चलता रहा तो भाजपा के राज में सांस लेने के लिए भी ऑक्सीजन पर देना होगा GST'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.