ETV Bharat / city

'यही चलता रहा तो भाजपा के राज में सांस लेने के लिए भी ऑक्सीजन पर देना होगा GST'

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 3:27 PM IST

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी द्वारा तलब किए जाने को लेकर (Sonia Gandhi ED Interrogation) कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन प्रदेश में जारी (Congress protest in Hamirpur) है. इसी के तहत शुक्रवार को जिला हमीरपुर के गांधी चौक पर हिमाचल कांग्रेस कार्यकारी राजेंद्र राणा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया. पढ़ें पूरी खबर...

Congress protest in Hamirpur
हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के गांधी चौक पर शुक्रवार को हिमाचल कांग्रेस कार्यकारी राजेंद्र राणा की अगुवाई में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया (Congress protest in Hamirpur) गया. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी द्वारा तलब किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है. गांधी चौक पर प्रदर्शन के बाद रैली के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता डीसी ऑफिस हमीरपुर पहुंचे और डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के संबंध में ज्ञापन भेजा. मामले में राष्ट्रपति से कार्रवाई करने की कांग्रेस ने मांग उठाई है.

'आने वाले दिनों में ऑक्सीजन का भी कटेगा GST': इस अवसर पर हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा (Sonia Gandhi ED Interrogation) है. भाजपा सरकार को सत्ता का नशा हो गया है और हालात ऐसे हैं कि जनता की आवाज को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के दौर में जीएसटी लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाले दिनों में लोगों को ऑक्सीजन पर भी जीएसटी देना (Rajendra Rana in hamirpur) होगा.

हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन. (वीडियो)

'केंद्र सरकार विपक्ष को कुचलने का कर रही प्रयास': हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय उस मामले में केंद्र सरकार के दबाव में कार्रवाई कर रहा है, जिस मामले में कोर्ट पहले ही क्लीन चिट दे चुका है. केंद्र सरकार विपक्ष को कुचलने का प्रयास कर रही है. अनीता वर्मा ने कहा बेहतर होता कि विपक्ष की आवाज दबाने की बजाए केंद्र सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने रखता. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेताओं का अपमान कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी.

'राजनीतिक द्वेष के चलते केंद्र सरकार कर रही यह कार्य': वहीं, हमीरपुर कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों के अनुसार यह प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस केस को पहले कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका (Rajendra Jar on BJP) है. लेकिन फिर भी इस मामले को जांच के दायरे में लाया जा रहा है, जो गलत है. राजेंद्र जार ने कहा राजनीतिक द्वेष के चलते केंद्र सरकार यह कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी को ED द्वारा तलब करने पर भड़की कांग्रेस, शिमला में किया प्रदर्शन

Last Updated : Jul 22, 2022, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.