ETV Bharat / business

Rupee Vs Dollar : रुपया सात पैसे बढ़त के साथ 83.18 प्रति डॉलर पर पहुंचा

author img

By PTI

Published : Oct 11, 2023, 5:27 PM IST

Hamas-Israel war के बीच घरेलू शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई है. वहीं, US currency के कमजोर रुख के बीच बुधवार को Rupee अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की बढ़त के साथ 83.18 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Rupee Vs Dollar
रुपया और डॉलर

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बीच बुधवार को रुपया U.S. Dollar के मुकाबले सात पैसे की बढ़त के साथ 83.18 पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि विदेशी institutional निवेशकों की बिकवाली के दबाव का असर Indian currency पर पड़ा. Interbank Foreign Exchange Regulation Market में रुपया 83.20 प्रति डॉलर पर खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया 83.15 से 83.24 के दायरे में करोबार करने के बाद अंत में 83.18 (अस्थायी) पर बंद हुआ.

इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की बढ़त दर्ज की है. मंगलवार को रुपया 83.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख currencies के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 फीसदी घटकर 105.73 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट crude वायदा 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 87.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

बाजार में आज दिखी रौनक
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 393.69 अंक की बढ़त के साथ 66,473.05 अंक पर, निफ्टी 121.50 अंक के लाभ से 19,811.35 अंक पर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 1,005.49 करोड़ रुपये के share बेचे है. फेडरल रिजर्व ने दरों में बढ़ोतरी पर व्यापारियों ने दांव कम करने के बाद Asian stocks में वॉल स्ट्रीट का अनुसरण करने के लिए तेजी आई, इस उम्मीद के साथ कि आगे चीन के प्रोत्साहन से बढ़त हासिल करने में मदद मिलेगी. बता दें कि कमाई का मौसम बुधवार से शुरू हो गया है क्योंकि TCS और Delta Corp, सैमी होटल्स और जैगल रेडीपर्ड सहित कुछ अन्य कंपनियां अपनी तिमाही आय घोषित करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.