ETV Bharat / business

Sensex soars: हमास-इजराइल युद्ध का बाजार पर नहीं पड़ेगा असर, मुख्य निवेश रणनीतिकार ने बताई ये वजह

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 4:14 PM IST

Sensex soars: Geojit Financial Services के Chief Investment Strategist वी के विजयकुमार ने कहा कि बाजार को बुनियादी समर्थन अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लचीलेपन, अमेरिकी बान्ड पैदावार में गिरावट का संकट बना रहेगा, लेकिन इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...(FII, Share Market, BSE, Sensex, Nifty, NSE)

Sensex soars
शेयर बाजार

मुंबई : Geojit Financial Services के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि निफ्टी अब तक के उच्चतम स्तर से केवल 2.5 फीसदी दूर है, जो बाजार की ताकत और मजबूती को दर्शाता है. भले ही FII बाजार में बिकवाली कर रहा है, लेकिन DII, HNI और रिटेल की खरीददारी इसे संतुलित कर रही है और बाजार को समर्थन दे रही है.

आगे मुख्य निवेश रणनीतिकार V K Vijayakumar ने कहा कि Hamas-Israel conflict के कारण बाजार को बुनियादी समर्थन देने वाला अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लचीलेपन, अमेरिकी बान्ड पैदावार में गिरावट और एक स्थानीय संकट बना रहेगा, जिसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. बाजार को बुनियादी समर्थन से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती, घटती अमेरिकी बान्ड यील्ड से उम्मीद मिलता है कि Hamas-Israel conflict एक लोकल फैक्टर बना रहेगा, जिसका कच्चे तेल की कीमतों पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि स्थिति के और खराब होने से इनकार नहीं किया जा सकता.

हमास-इजराइल युद्ध का बाजार पर नहीं पड़ेगा असर
हमास-इजराइल युद्ध का बाजार पर नहीं पड़ेगा असर

Hamas-Israel conflict के बीच बाजार में दिख रही तेजी
DII and HNI क्रमशः घरेलू संस्थागत निवेशकों और उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों को दिखाते करते हैं. बीएसई आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) नेट विक्रेता बने रहे और उन्होंने मंगलवार को 1,005.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे है.बता दें कि शेयर बाजार आज ग्रीन जोन में बंद हुआ. वैश्विक बाजार में रुझानों से निवेशकों की रुची बढ़ी है, जिसके कारण बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. 30 शेयरों वाला बीएसई पर सेंसेक्स 393 अंकों के उछाल के साथ 66,473 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 121 अंकों के बढ़त के साथ 19,811 पर क्लोज हुआ.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.