ETV Bharat / bharat

'महाभारत' के 'भीम' का निधन, 74 साल की उम्र में प्रवीण कुमार ने ली अंतिम सांस

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 9:50 AM IST

'महाभारत' में भीम की भूमिका निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

प्रवीण कुमार सोबती का निधन
प्रवीण कुमार सोबती का निधन

नई दिल्ली: बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती (praveen kumar sobti) का निधन हो गया. प्रवीण कुमार 74 साल के थे. प्रवीण अपने विशाल कदकाठी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई. साढ़े 6 फीट लंबे अभिनेता और खिलाड़ी पंजाब के रहने वाले थे.

बीमार थे प्रवीण कुमार पत्नी कर रही थी देखभाल

पिछले साल दिसंबर में प्रवीण कुमार ने बताया था कि वह काफी समय से घर में ही हैं. तबीयत ठीक नहीं रहती है और खाने में भी कई तरह के परहेज हैं. स्पाइनल प्रॉब्लम है. घर में पत्नी वीना, प्रवीण कुमार की देखभाल करती है. एक बेटी की मुंबई में शादी हो चुकी है.

आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना

'महाभारत' में भीम के किरदार में प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) को खूब पसंद किया गया था. निधन से पहले प्रवीण कुमार सोबती आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे. उन्होंने मदद के लिए सरकार से गुहार भी लगाई थी.

खेल की दुनिया में लहराया परचम

एक्टिंग से पहले प्रवीण एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे. वह एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य जीत चुके थे. उन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल करके देश का नाम रोशन किया था. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. खेल की दुनिया में नाम कमाने के बाद उन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) की नौकरी भी मिली थी, लेकिन कुछ साल बाद प्रवीण कुमार सोबती ने एक्टिंग करने का मन बनाया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

70 के दशक में मनोरंजन की दुनिया में रखा कदम

प्रवीण ने 70 के दशक के अंत में मनोरंज की दुनिया में कदम रखा. प्रवीण ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म साइन करने को याद करते हुए कहा था वह एक टूर्नामेंट के लिए कश्मीर में थे. उनकी पहली भूमिका रविकांत नागाइच के निर्देशन में बनी थी जिसमें उनका कोई डायलॉग नहीं था.

पढ़ें: अलविदा : लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

पेंशन को लेकर जताई थी नाराजगी

पेंशन को लेकर प्रवीण कुमार ने कहा था कि पंजाब की जितनी भी सरकारें आईं, सभी से उनकी शिकायत है. जितने भी एशियन गेम्स या मेडल जीतने वाले प्लेयर थे, उन सभी को पेंशन दी, लेकिन उन्हें वंचित रखा गया, जबकि सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते. वो अकेले एथलीट थे, जिन्होंने कॉमनवेल्थ को रिप्रेजेंट किया. फिर भी पेंशन के मामले में उनके साथ सौतेला व्यवहार हुआ. हालांकि, अभी उन्‍हें बीएसएफ से पेंशन मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.