फतेहाबाद में हिरासत में लिए गए बजरंग दल कार्यकर्ता, ब्रज मंडल यात्रा में शामिल होने जा रहे थे नूंह
फतेहाबाद: नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने जा रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. बजरंग दल के कार्यकर्ता और विश्व हिंदू परिषद के लोग पहले टोहाना के शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए एकत्रित हुए. इसके बाद नूंह जाने का ऐलान किया था. लेकिन जैसे ही कार्यकर्ता नूंह के लिए रवाना होने लगे, तो पुलिस के साथ उनकी काफी बहस बाजी हुई. उसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि इन सभी कार्यकर्ताओं को फतेहाबाद की पुलिस लाइन में रखा गया है. जिला प्रशासन ने नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को अनुमति नहीं दी है.
Loading...