फरीदाबाद में गेहूं खरीद का दूसरा दिन, एसडीएम ने किया अनाज मंडी का निरीक्षण

By

Published : Apr 2, 2022, 10:43 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

thumbnail

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार द्वारा घोषित रबी सीजन के लिए खरीद नीति के अनुसार एक अप्रैल से गेहूं की खरीद आरंभ (Grain procurement started in faridabad) कर दी गई. वहीं बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में भी गेहूं की फसल की खरीद शुरू हो गई है. शुक्रवार को डीसी जितेंद्र यादव ने फसलों की खरीद की तैयारियों को लेकर बल्लभगढ़ मंडी का जायजा किया था. वहीं आज यानी शनिवार को बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद ने अनाज मंडी की व्यवस्था का जायजा लिया. एसडीएम त्रिलोक चंद ने किसान आढ़ति से मिलकर कहा कि सरकार द्वारा तय किये गए मानकों की पालना करते हुए गेहूं की खरीद की जाए. इस साल की अपेक्षा में इस बार सरसों की फसल मंडी में कम दिखाई दे रही है. क्योंकि किसानों को निजी व्यापारियों से सरसों का ज्यादा रेट मिल रहा है, जबकि हरियाणा सरकार ने सरसों का समर्थन मूल्य ₹5050 तय किया है. यही कारण है कि सरसों की फसल मंडी में किसान की सांख्य कम देखने को मिल रही है. एसडीएम त्रिलोकचंद की माने तो सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानकों को ध्यान में रखकर गेहूं की फसल की खरीदी की जा रही है. किसी भी किसान को दिक्कत ना आए इसलिए वे खुद मंडी का दौरा करने पहुंचे हैं.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.