ETV Bharat / state

यमुनानगर: जन्मदिन पार्टी से लौट रहे युवक की बाइक डंपर से टकराई, मौके पर मौत

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:21 PM IST

यमुनानगर में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा देखने को मिला. यमुनानगर के तुंबी गांव के पास एक सड़क किनारे खड़े एक डंपर से बाइक सवार की टक्कर हो गई.

Tumbi Village road accident
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे युवक की बाइक डंपर से टकराई

यमुनानगर: यमुनानगर में आए दिनों सड़क हादसों के चलते लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला बिलासपुर एरिया के तुंबी गांव से जहां से सामने आया है. जहां शुक्रवार देर रात सड़क किनारे खड़े एक डंपर से बाइक सवार की टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान बिलासपुर निवासी 18 वर्षीय चक्षु बिरला के रूप में हुई है. वो अपने दो दोस्त प्रियांशु और तरुण के साथ सढौरा में एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गया था.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में पिकअप वैन और बाइक की जोरदार भिड़त, बाइक सवार की मौत

लौटते समय गांव तुंबी के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई और चक्षु की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. बताया जा रहा है कि प्रियांशु नामक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उस पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. वहीं तरूण को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.