ETV Bharat / state

यमुनानगर नेशनल हाईवे पर हाथी आने से लगा जाम

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 2:17 PM IST

यमुनानगर से पोंटा साहिब जाने वाले नेशनल हाईवे पर रविवार को दो हाथियों के कारण सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.

Yamunanagar National Highway jammed
यमुनानगर नेशनल हाईवे पर हाथी आने से लगा जाम

यमुनानगर: यमुनानगर से पोंटा साहिब जाने वाला नेशनल हाईवे कालेसर नेशनल पार्क के बीचों-बीच होकर गुजरता है. आए दिनों नेशनल हाईवे पर जंगली जानवर आ जाने से रोड पर जाम लग जाता है. कई बार जंगली जानवर हादसों का शिकार भी हो जाते हैं. रविवार को भी दो हाथी जंगल से निकलकर नेशनल हाईवे पर आ गए. जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.

इस दौरान हाथियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. लेकिन करीब 1 घंटे तक वाहन ज्यों के त्यों खड़े रहे और हाथियों का वापस लौटने का इंतजार करते रहे. हाथी करीब 1 घंटे मस्ती करने के बाद वापस जंगल की ओर लौटने गए. जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली.

हालांकि सूचना मिलते ही कलेसर वन उद्यान के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. बिना किसी मशक्कत के ही हाथी खुद ही वापस लौट गए और नेशनल हाईवे फिर से सुचारू रूप से चलने लगा.

बता दें कि कलेसर नेशनल पार्क में वन विभाग और वन्य प्राणी विभाग ने पूरे इंतजाम किए हुए हैं कि जंगली जानवर जंगल से बाहर निकलकर नेशनल हाईवे तक ना पहुंच पाए. लेकिन फिर भी अक्सर जंगली जानवर नेशनल हाईवे पर देखे जा सकते हैं.

कई बार यहां पर तेंदुआ, हिरण, हाथी, बाघ और अन्य जंगली जानवर नेशनल हाईवे पर आ जाते हैं और लोगों को भी नुकसान पहुंचा देते हैं और कई बार जंगली जानवर भी हादसों का शिकार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: किसानों के बीच अराजक तत्व शामिल, खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच होगी- मनोहर लाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.