ETV Bharat / state

यमुनानगर में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बिजली कर्मियों को बंधक बनाने की क्यों दी चेतावनी?

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 11:10 AM IST

yamunanagar farmers protest against three agriculture law
किसानों का प्रदर्शन यमुनानगर

मंडी बचाओ देश बचाओ को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने आज अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही ट्यूबवेल कनेक्शन की जांच के लिए आने वाले बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई किए जाने पर कर्मचारियों को बंधक बनाने की चेतावनी दी.

यमुनानगर: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जहां संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन को तीन महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. तो वहीं किसान मोर्चा ने 'मंडी बचाओ देश बचाओ' का नारा देते हुए शुक्रवार को जगाधरी अनाज मंडी में जोरदार प्रदर्शन किया और पैदल मार्च निकालते हुए जिला सचिवालय पहुंचे.

उनका कहना था कि एक तरफ तो सरकार जबरदस्ती किसानों पर तीन काले कानूनों को थोपना चाहती है. तो वहीं दूसरी तरफ सरकार ने ,'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल की शुरुआत कर किसानों को परेशान करने का काम किया है.

मंडी बचाओ देश बचाओ नारे के साथ किसानों का प्रदर्शन, बिजली विभाग कर्मियों को बंधक बनाने की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि जब सरकार किसानों को अपनी फसल कहीं भी बेचने के लिए आजाद कर रही है. तो मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के तहत किसानों पर बंधन क्यों लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंजीकरण करवाकर सरकार उनकी फसल का औसत और आढ़ती तक का ब्यौरा ले रही है. किसान बिना पंजीकरण करवाएं मंडी में अपनी फसल नहीं ला सकता, तो वह आजाद कैसे हुआ.

ये भी पढ़ें: जींद से टिकरी बोर्डर तक निकाली गई 'शहीद यादगार किसान-मजदूर पद-यात्रा', सैकड़ों किसानों ने लिया हिस्सा

वहीं किसान नेता संजू ने बताया कि आरटीआई के माध्यम से ये भी खुलासा हुआ है कि पंजीकरण विधि गैरकानूनी है. साथ ही उन्होंने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे उनके ट्यूबेल पर किसी तरह की कोई कार्रवाई करने पहुंचते हैं. तो उन्हें बंधक बना लिया जाएगा. इसके चलते उन्होंने जिला उपायुक्त को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें: किसानों और आढ़तियों ने किया सोनीपत अनाज मंडी के बाहर प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि धान की फसल के वक्त कई किसानों का पंजीकरण ना होने की वजह से उन्हें अपनी फसल ओने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर होना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ फसल की नमी की मात्रा सरकार 14 से घटाकर 12 कर रही है. उन्होंने सरकार से मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल बंद करने की मांग उठाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.