ETV Bharat / state

यमुनानगर: 150 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, करीब 6 लाख रुपये है कीमत

author img

By

Published : May 21, 2021, 10:09 AM IST

Yamunanagar: Anti-Narcotics Cell arrested one accused with 150 grams of smack
यमुनानगर:150 ग्राम स्मैक के साथ एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 150 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

यमुनानगर: जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक आरोपी को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी से 150 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है.

एंटी नारकोटिक्स सेल टीम के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शांति कॉलोनी नहर पटरी पर एक युवक नशीले पदार्थ बेच रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और टीम ने वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट अंकित कुमार को बुलाया गया. जिनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई.

पूछताछ पर आरोपी की पहचान जिला पानीपत के गांव जलालपुर निवासी जावेद के रूप में हुई है. महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी पिछले लंबे समय से शांति कॉलोनी में अपने मामा के घर रह रहा था. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: करनाल में 54 किलो डोडा पोस्त के साथ 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

टीम इंचार्ज ने बताया कि यह आरोपी इसी साल फरवरी में 12 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था. 2 महीने जेल में रहने के बाद उसकी जमानत हो गई थी. आरोपी ने फिर से नशे की तस्करी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में भी नशा तस्करी, हरियाणा के इस जिले में पकड़ा गया दो करोड़ रुपये का गांजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.