ETV Bharat / state

रादौर: सही दाम नहीं मिलने की वजह से किसानों ने सड़क पर फेंकी मूली

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 1:52 PM IST

रादौर में मूली के सही दाम नहीं मिलने की वजह से किसानों ने मूली की फसल को खेत से निकालकर सड़क पर फेंक दिया है. किसानों ने कहा कि जो दाम पहले 20 रुपये किलो थे, आज उसी मूली की खरीद एक रुपये रह गई है.

Radish farmers upset due to not getting right price in radaur
Radish farmers upset due to not getting right price in radaur

यमुनानगर: रादौर में मूली उगाने वाले किसान सही दाम नहीं मिलने से काफी परेशान हैं. रादौर मंडी में एक रुपये किलो के हिसाब से बिक रही मूली की फसल के बाद किसान नाराज और गुस्से में हैं. इसके बाद किसानों ने खेतों से मूली बाहर निकालकर फेंकना शुरू कर दिया है.

बता दें कि पिछले महीने 15 से 20 रुपये किलो के भाव से बिकने वाली मूली के अच्छे दामों से उत्साहित किसानों ने रादौर क्षेत्र में काफी संख्या में मूली की फसल को अपने खेतो में लगाया था, लेकिन अब मूली के मंडी में भाव एक से डेढ़ रुपये किलो ही मिल पा रहे हैं. जिससे किसानो का मंडी तक फसल को लेकर पहुंचने वाला खर्च भी पूरा नहीं हो पा रहा है.

सही दाम नहीं मिलने की वजह से किसानों ने सड़क पर फेंकी मूली

ऐसे में अब दुखी किसानों ने फसल को खेत से बाहर सड़कों पर फेंकना शुरू कर दिया है, जिस कारण अब मूली की फसल बेसहारा पशुओं का चारा बनी हुई है. मूली उत्पादक किसानों ने बताया कि पिछले महीने प्याज के दामों में वृद्धि से मूली को सलाद के विकल्प के तौर पर काफी इस्तेमाल किया गया था.

ये भी पढ़ें- शाहबाद: ठेकेदार की मनमर्जी के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मचारी

इसके चलते उस वक्त किसानों ने एक एकड़ मूली की फसल से एक से डेढ़ लाख रुपये तक की बिक्री की थी, जिससे उन्हें काफी अच्छा मुनाफा हुआ था और उसी से उत्साहित होकर ही काफी किसानों ने मूली की फसल को अपने खेतो में लगाया था. लेकिन अब किसानों ने मूली की फसलों को खेत से निकालकर सड़कों पर फेंक दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.