ETV Bharat / state

रादौर: खरीद एजेंसी और राइस मिलर्स की लड़ाई के बीच पिस रहा किसानों का धान

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 6:12 PM IST

रादौर में सरकार के आदेश के बाद भी किसानों के धान की खरीदारी शुरू नहीं हुई है. इस पर खफा किसानों ने मंडी में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Radaur Grain Market Paddy Farmers protest
Radaur Grain Market Paddy Farmers protest

यमुनानगर: हरियाणा सरकार के आदेश के बाद भी रादौर में धान की खरीद अभी तक नहीं हुई है. किसानों का धान कड़ी धूप में मंडी में ही पड़ा हुआ है. किसानों धान की खरीद शुरू ना होने से खासा परेशान है. परेशान किसानों ने अनाज मंडी में ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी.

इस पर मंडी सचिव ने कहा कि खरीद एजेंसियों और राइस मिलर्स के बीच असहमति बनी हुई है. ये असहमति मांगों को लेकर है, जिसकी वजह से खरीद शुरू नहीं हो पाई है. बता दें कि प्रदेश में मंगलवार से धान की सरकारी खरीद शुरू की जानी थी, लेकिन खरीद एजेंसियों और राइस मिलर्स के बीच असहमति के चलते खरीद शुरू नहीं हो पाई है.

खरीद शुरू ना होने से रादौर अनाज मंडी धान किसान प्रदर्शन किया, देखें वीडियो

धान के किसानों का कहना था कि वे अपनी फसल लेकर सुबह ये मंडी में लेकर आए और खरीदार का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन न तो किसी मार्केट कमेटी के किसी अधिकारी ने उनकी सूध ली और ना ही किसी ने उनकी फसल को खरीदा. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी फसल की खरीद नहीं हुई, तो उन्हें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- मंगलवार को भी अंबाला की मंडियों में नहीं हुई धान खरीद

मार्केट सचिव जय सिंह ने बताया कि रादौर अनाजमंडी में वेयर हाउस द्वारा खरीद की जानी थी, लेकिन वेयरहाउस के मैनेजर ने उन्हें बताया कि मिलर्स की मांगो पर विचार चल रहा है, इसलिए वे खरीद कार्य शुरू नहीं हो पाया. उन्होंने बताया की रादौर अनाजमंडी के अधीन दो सब यार्ड गुमथला ओर जठलाना भी पड़ते है, उनमें भी खरीद नही हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.