ETV Bharat / state

मिलिए पीएम मोदी से संवाद करने वाले मुमताज अली से

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 2:33 PM IST

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत रविवार को छह राज्यों के हजारों लोगों को संपत्ति कार्ड बांटे गए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कई लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया. इस दौरान हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले मुमताज अली से भी पीएम ने बातचीत की.

mumtaz ali from yamunanagar
mumtaz ali from yamunanagar

यमुनानगर: पीएम मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड बांटते हुए कई लोगों के साथ संवाद किया. जिसमें यमुनानगर के गांव तुगलपुर निवासी मुमताज अली भी शामिल थे. मुमताज अली की भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री से बात हुई. इस बातचीत के दौरान पीएम ने मुमताज के घर परिवार के बारे में जाना. मुमताज अली पेशे से राजमिस्त्री हैं और उनके दो बच्चे हैं.

पीएम मोदी की मुमताज अली के साथ हुई बातचीत की पूरे देश में सराहना हो रही है. दरअसल, मुमताज अली ने पीएम को बताया कि उनका एक बेटा और एक बेटी पढ़ाई कर रहे हैं. इस पर खुशी जताते हुए पीएम ने कहा कि अगर जीवन में थोड़ी तकलीफ भी हो जाए तो बच्चों को जरूर पढ़ाइएगा. उन्हें राजमिस्त्री बनने पर मजबूर नहीं करेंगे. पीएम की बात से हामी भरते हुए मुमताज अली ने कहा कि उनके बच्चे पढ़ रहे हैं और वे आगे राजमिस्त्री का काम नहीं करेंगे.

मिलिए पीएम मोदी से संवाद करने वाले मुमताज अली से

पीएम के साथ हुए इस संवाद को लेकर ईटीवी भारत ने मुमताज अली से खास बातचीत की. मुमताज ने पीएम से संवाद को लेकर बेहद खुशी जाहिर करते हुए अपने बारे में और योजना से मिल रहे फायदे के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम से बातचीत कर बहुत अच्छा लगा. उनका बेटा जो 11वीं में पढ़ रहा है और उनकी बेटी जो 12वीं में पढ़ रही है, वे पुलिस अधिकारी बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने पीएम से वादा किया है कि वे बच्चों को बहुत पढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें- पर्वतारोही रोहताश खिलेरी ने हिमाचल का माउंट फ्रेंडशिप पर्वत किया फतेह

वहीं उनकी पत्नी मीनू ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके पति को पीएम से बात करने का मौका मिला. मुमताज अली के बेटे महफूज अली और उनकी बेटी महरून ने भी उनके पिता के पीएम से हुए संवाद पर खुशी जाहिर की और उनको मिल रही परवरिश को लेकर अपने माता-पिता की सराहना की.

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना की रविवार को शुरुआत कर दी है. इस योजना के जरिए लोगों को एक ऐसा कार्ड मिलेगा जो उनके घर का मालिकाना सबूत होगा. रविवार को देश के 6 राज्यों के 763 पंचायतों के 1 लाख मकान मालिकों को ये कार्ड मिला.

ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों को लेकर रतनलाल कटारिया ने भूपेंद्र हुड्डा पर कसा तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.