ETV Bharat / state

यमुनानगर किसान धरने पर पहुंचे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत, बोले- अब सरकार को झुकना ही होगा

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 12:02 PM IST

राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया और साथ ही उन्होंने कहा कि सभी किसान संयम बनाए रखें. उनका आंदोलन पूरी तरह सफल हो रहा है.

in-the-yamunanagar-farmer-dharna-bku-president-naresh-tikait-said-that-now-the-government-will-have-to-bow-down
यमुनानगर किसान धरने पर पहुंचे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत

यमुनानगर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बुधवार को यमुनानगर के गधोला टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार अपना अड़ियल रवैया छोड़कर नए कृषि कानूनों को वापस ले और सरकार अपनी गलती माने. उन्होंने कहा कि किसानों का हौसला कभी भी कम होने वाला नहीं है. जब तक सरकार ने कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक किसान इसी तरह आंदोलनरत रहेगा.

इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित किया और साथ ही उन्होंने कहा कि सभी किसान संयम बनाए रखें. उनका आंदोलन पूरी तरह सफल हो रहा है. उन्होंने फिर दोहराया कि अगर 26 जनवरी से पहले कोई समाधान नहीं निकलता है तो वह दिल्ली की सड़कों पर गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च भी निकालेंगे.

यमुनानगर किसान धरने पर पहुंचे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत, देखिए वीडियो

'राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान नहीं करना चाहते'

उन्होंने कहा कि किसान किसी तरह का कोई नुकसान ना करें, क्योंकि राष्ट्रीय संपत्ति भी अपनी ही है और हम नहीं चाहते कि कोई किसी तरह का नुकसान हो. उन्होंने सरकार के बारे में कहा कि जल्द ही सरकार इन नए कृषि कानूनों को वापस ले और किसानों से गलती माने कि सरकार के फैसले से किसानों को परेशानी उठानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि सरकार से टकराव की कोई नौबत आए, लेकिन सरकार ऐसी स्थिति पैदा कर रही है.

ये पढ़ें- जबरदस्ती हुई तो एक हजार से अधिक लोग मारे जाएंगे : राकेश टिकैत

'किसानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी'

नरेश टिकैत ने बताया कि इस आंदोलन के दौरान जिन किसानों ने जान गंवाई है. उनकी यह शहीदी व्यर्थ नहीं जाएगी. उत्तर प्रदेश में किसान संग्रहालय बन रहा है और उनमें जान गवां चुके किसानों की प्रतिमाएं भी लगाई जाएंगी, ताकि आने वाली पीढ़ियों को पता चल सके कि किसान आंदोलन के दौरान कौन-कौन लोग शहादत को प्राप्त हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.