ETV Bharat / state

यमुनानगर: पत्नी पर गोली चला कर फरार हुए पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 19, 2019, 8:31 AM IST

कैम्प इलाके में एक पति ने पत्नी पर गोलियां चला दी. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी पति को कोर्ट में पेश करेगी.

पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यमुनानगर: जिले में चार दिन पहले पति अपनी पत्नी को गोली मार कर फरार हो गया था. जिसे सीआईए टू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. 14 सितंबर को नरेश अपनी पत्नी सोनिया को उस वक्त गोली मारकर फरार हो गया था, जब वो अपने दोस्त के साथ कैम्प एरिया में खड़ी थी.

साथ ही इस वारदात में उसके दो अन्य दोस्त भी शामिल थे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. इस घटना की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हई थी. वहीं गोली लगने के बाद से नरेश की पत्नी सोनिया निजी अस्पताल में भर्ती है.

पत्नी पर गोली चला कर फरार हुए पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

पति-पत्नी का चल रहा है तलाक केस

2007 में नरेश और सोनिया की शादी करनाल के गोगदीपुर गांव में हुई थी. तभी से नरेश सोनिया के चरित्र पर शक करता था और अपनी पत्नी के साथ शराब पीकर मारपीट करता था. उसी दौरान उसकी नजदीकियां पड़ोस के रोबिन से हो गयी. जो कि नरेश का ही दोस्त था. कुछ समय बाद नरेश और सोनिया के रिश्तों में खटास आने लगी. जिससे दोनों ने एक दूजे से तलाक लेने का फैसला किया. अब पति-पत्नी का कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था.

दोस्तों के साथ मिल कर बनाई थी योजना

सोनिया अपने दोस्त के साथ यमुनानगर में रह रही थी. 14 सितंबर को नरेश ने दोस्तों के साथ योजना बनाई और नरेश के दोस्त विश्व और रजत भी यमुनानगर आ गए. इन्होंने रोबिन को बुलाया, एक ही गांव के होने की वजह से रोबिन इनके पास आया फिर चारों ने शराब पी. उसके बाद रोबिन को कहा कि नरेश से एक बार सोनिया को मिलवा दो, वो एक बार मिलना चाहता है. उसके कहने पर रोबिन मान गया लेकिन नरेश अपनी योजना के अनुसार मिलने गया और मिलते ही जब उनकी बहस हुई तो नरेश सोनिया को गोली मारकर फरार हो गया. नरेश को उसी के दोस्तों ने गोली चलाने के लिए देसी कट्टा भी उपलब्ध करवाया था.

ये भी पढ़े-पानीपत: पिता ने ढाई साल के बेटे को फंदे पर लटका कर मार डाला

आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

वही पुलिस जांच अधिकारी रामकुमार ने बताया कि पति-पत्नी का तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. नरेश को अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक था. दोस्तों की बात सुनकर उसे बेज़्ज़ती महसूस हुई और उसने बदला लेने की नीयत से जानलेवा हमला किया था. इसी के गांव गोगड़ीपुर के इसके दो दोस्त भी इस घटना में शामिल हैं. पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस आरोपी पति को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी.

Intro:एंकर यमुनानगर में चार दिन पहले अपनी पत्नी को गोली मार कर फरार हुए आरोपी पति को सीआईए टू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।14 सितंबर को नरेश अपनी पत्नी सोनिया को उस वक्त गोली मारकर फरार हो गया था जब वो अपने प्रेमी के साथ कैम्प एरिया में खड़ी थी।वही इस वारदात में उसके दो अन्य दोस्त भी शामिल थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है ।इस घटना की लाइव तस्वीरे सीसीटीवी में भी कैद हई थी।आज आरोपी पति नरेश को पुलिस टीम ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि वारदात में इस्तेमाल हथियार को बरामद किया जा सके।वही गोली लगने के बाद से नरेश की पत्नी सोनिया निजी अस्पताल में भर्ती है।Body:वीओ 2007 में नरेश और सोनिया की शादी करनाल के गोगदीपुर गांव में हुई थी।तभी से नरेश सोनिया के चरित्र पर शक करता था और अपनी पत्नी के साथ शराब पीकर मारपीट करता था उसी दौरान उसकी नजदीकियां पड़ोस के रोबिन से हो गयी।जो कि नरेश का ही दोस्त था।कुछ समय बाद नरेश और सोनिया ने अपने रिश्तों में आई खटास के बाद एक दूजे से तलाक लेने का फैंसला लिया।अब पति पत्नी का कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था।और सोनिया अपने प्रेमी के साथ यमुनानगर में रह रही थी।14 सितंबर को नरेश ने दोस्तो के साथ योजना बनाई और नरेश के दोस्त विश्व और रजत भी यमुनानगर आ गए इन्होंने रोबिन को बुलाया एक ही गांव के होने की वजह से रोबिन इनके पास आया फिर चारो ने शराब पी।उसके बाद रोबिन को कहा कि नरेश से एक बार सोनिया को मिलवा दो एक बार मिलना चाहता है ।उसके कहने पर रोबिन मान गया पर नरेश अपनी योजना के अनुसार मिलने गया और मिलते ही जब उनकी बहस हुई तो नरेश सोनिया को गोली मारकर फरार हो गया।नरेश को उसी के दोस्तो ने गोली चलाने के लिए देसी कट्टा भी उपलब्ध करवाया था।


वीओ वही पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति नरेश ने बताया कि उसके दोस्तों ने ही उसे उकसाया और दोस्त ने ही कट्टा बरामद करवाया ।उसके दोस्त उसकी पत्नी के बारे में गलत गलत बोलकर उकसाया करते थे और रात के समय फोन करके गलत बोलते थे उसी आवेश में आकर ये सब हो गया जी।

बाइट नरेश आरोपी पति

वीओ वही पुलिस जांच अधिकारी रामकुमार ने बताया कि पति पत्नी का तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है।नरेश को अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक था।दोस्तो की बात सुनकर उसे बेज़्ज़ती महसूस हुई और उसने बदला लेने की नीयत से जान लेवा हमला किया और गोली मार कर फरार हो गया।इसी के गांव गोगड़ी पुर के इसके दो दोस्त भी इस घटना में शामिल है रजत उर्फ गोलू और विशी, विशी पर पहले भी आपराधिक मामले है दोनो की तलाश की जा रही हैं।हमने आरोपी पति नरेश को गुप्त सूचना के आधार पर विश्कर्मा चोंक से अरेस्ट किया है ।

बाइट राम कुमार पुलिस जांच अधिकारी
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.