ETV Bharat / state

नशा तस्करों को गृहमंत्री की चेतावनी, बोले- नशे का कारोबार छोड़ो या फिर हरियाणा

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 7:34 PM IST

गृहमंत्री अनिल विज ने नशा करोबारियों को चेतावनी दी है. अनिल विज ने कहा कि अगर नशा तस्करों को नशे की तस्करी करनी है तो इसके लिए उन्हें हरियाणा छोड़ना पड़ेगा नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नशा तस्करों को गृहमंत्री अनिल विज की चेतावनी

यमुनानगर: गृहमंत्री बनने के बाद से ‘गब्बर’ के तेवर और ज्यादा तल्ख हो गए हैं. इस बार गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा में सक्रिय नशा तस्करों को खुली चेतावनी दी है. अनिल विज ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर नशा तस्करों को तस्करी करनी है तो उन्हें हरियाणा छोड़ना पड़ेगा.

नशा कारोबारियों को अनिल विज की चेतावनी
दरअसल, गृहमंत्री अनिल विज यमुनानगर के रादौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे. इस दौरान अनिल विज ने कहा कि सरकार प्रदेश में बढ़ रहे नशाखोरी को रोकने के लिए तेजी से काम कर रही है. अनिल विज ने कहा कि अगर नशा तस्करों को नशे की तस्करी करनी है तो इसके लिए उन्हें हरियाणा छोड़ना पड़ेगा नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्लिक कर सुने अनिल विज का बयान

नशे का कारोबार छोड़ो या फिर हरियाणा-विज
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि नशे ने प्रदेश के युवाओ की जिंदगी को बर्बाद कर दिया है. अब वो और उनकी सरकार प्रदेश से नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगी. गृहमंत्री ने कहा कि सरकार ने नशे पर प्रहार करना शुरू कर दिया है. पुलिस को आदेश दे दिए गए हैं कि नशा करोबारियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए.

ये भी पढ़िए: 'फाइनेंशियल ईयर के लिए अभी से तैयार सरकार, रोड मैप बनाकर हो रहा है काम'

रामबिलास शर्मा के बयान पर साधी चुप्पी

वहीं पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के जन आशीर्वाद वाले बयान पर गृहमंत्री अनिल विज चुप्पी साधे रहे. अनिल विज ये कह कर टाल गए कि रामबिलास शर्मा ने ऐसा क्यों कहा ये तो वो ही बता सकते हैं. बता दें कि हाल ही भिवानी में समीक्षा बैठक करने के बाद रामबिलास शर्मा ने कहा कि था कि हार का मुख्या कारण सीएम की जन अर्शिवाद यात्रा है.

Intro:रादौर में आज ग्रह मंत्री अनिल विज पहुंचे यहा विज रादौर विधानसभा की हार की समीक्षा करने के लिए आए थे और ऐसे में अनिल विज ने किसी के प्रश्न का जवाब तो नही दिया पर उनका आज नशा कारोबारियों पर प्रहार जरूर रहा विज ने साफ कह दिया कि अगर नशा करना है या फिर नशा बेचना है तो हरियाणा छोडना पडेगा
Body:गब्बर इज बैक लेकिन इस बार गब्बर नशा कारोबारियों को चेतावनी दे रहा है बात हम लोग ग्रह मंत्री अनिल विज की कर रहे है दराअस्ल आज अनिल विज रादौर में पहुंचे यहा उन्होंने विघानसभा में हार की समीक्षा के लिए कार्याकर्ताओ से बात की लेकिन हैरानी इस बात की रही कि इस मौके पर रादौर से भाजपा के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा मंच पर दिखाई नही दिए ऐसा लगा रहा था कि श्याम सिंह राणा को इस कार्याक्रम का न्यौता नही दिया गया जबकि कर्णदेव कंबोज मंच पर जरूर दिखाई दिए विज ने हार के कारण कार्याकर्ताओ से सांझा करवाने के बाद जब मीडिया से बात की तो अनिल विज ने मीडिया के स्वालों की जवाब तो किसी को नही दिया लेकिन अपने जो मन में आया उस पर जरूर विज बोले विज के निशाने पर इन दिनों हरियाणा में नशा कारोबारी है विज ने साफ कर दिया कि अगर नशा करना है या फिर नशे का कारोबार तो हरियाणा छोडना होगा विज ने कहा कि नशे ने प्रदेश के युवाओ की जिंदगी को बर्बाद कर दिया है लेनिक ऐसे में वह प्रदेश से नशे को जड से ही बाहर फेंकने का काम करेंगे तभी उन्होंने साफ कह दिया कि नशे का कारोबारियों को हरियाणा छोडना हेागा Conclusion:अनिल विज एक तरफ तो हार की समीक्षा करने के लिए रादौर में पहुंचे थे पर जब उनसे भिवानी में पूर्व शिक्षा मंत्री के ब्यान पर स्वाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली दराअस्ल् राम विलास शर्मा ने कहा था कि हार का मुख्या कारण सीएम का जन अर्शिवाद यात्रा है तो इस पर अनिल विज कही न कही चुप रहे और उन्होंने यह कह कर टाल दिया कि इसका जवाब भी राम विलास के पास ही होगा हालाकि अनिल विज ने पत्रकारों के स्वालों से हर तरफ से किनारा ही किया पर नशे को उन्होंने अपने निशाने पर रखा लेकिन अब देखना यह होगा कि विज के इस ब्यान के बाद नशा कारोबारियों पर इसका कितना असर पडेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.