यमुनानगर का कॉलेज बना सुसाइड प्वाइंट, 2 महीने में 2 छात्राओं ने लगाई मौत की छलांग
Updated on: Dec 1, 2022, 7:27 PM IST

यमुनानगर का कॉलेज बना सुसाइड प्वाइंट, 2 महीने में 2 छात्राओं ने लगाई मौत की छलांग
Updated on: Dec 1, 2022, 7:27 PM IST
हरियाणा के यमुनानगर गर्ल्स कॉलेज में मानसी नाम की छात्रा ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Girl commits suicide in Yamunanagar) कर ली है. हालांकि घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यमुनानगर: हरियाणा में यमुनानगर गर्ल्स कॉलेज में दो महीनें में दो छात्राओं ने छलांग लकाकर (Girl commits suicide in Yamunanagar) आत्महत्या कर ली है. ताजा मामला MLN कॉलेज (Mukand Lal National College) का है. जिस कॉलेज में मृतक छात्रा मानसी पढ़ती थी. उसकी के पास वाले कॉलेज में उसने कॉलेज की बिल्डिंग से कूद कर सुसाइड किया. वहीं अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
दरअसल यमुनानगर के नामी कॉलेज में छात्रा ने एक बार फिर सुसाइड किया है. मानसी नाम की छात्रा ने GNG कॉलेज पहुंचकर तीसरी मंजिल से छलांग (Girl jumped from college) लगाई. आनन-फानन में लड़की को पास के प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए लेकिन छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मानसी कुरुक्षेत्र के सेंसर गांव की रहने वाली है और सुसाइड के एक रात पहले वो अपनी दोस्त के पास ठहरी थी.
यमुनानगर गर्ल्स कॉलेज में (Yamunanagar girls collage) मानसी M.A इकोनॉमिक्स की छात्रा थी और पार्ट टाइम जॉब भी करती थी सुसाइड के रोज वो दफ्तर गई और वहां से कॉलेज के लिए निकल गई लेकिन ये किसी को पता नहीं था कि मानसी के मन में क्या चल रहा है. सुसाइड की जानकारी मिलते ही पुलिस प्राइवेट अस्पताल पहुंची. यमुनानगर सिटी के एसएचओ कंवलजीत सिंह ने घटना की पूरी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में एमबीबीएस छात्रों का प्रदर्शन जारी
मानसी के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. वो यमुनानगर में पढ़ाई के लिए अपने मामा के पास रहती थी, लेकिन अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है. फिलहाल देखना होगा पुलिस कब तक सुसाइड की वजह का पता लगाती है. वहीं घटना के बाद से कॉलेज के अन्य छात्र भी सहम गए हैं. क्योंकि दूसरे महीनें में सुसाइड की ये दूसरी घटना है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में देर रात सड़क हादसा, कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
