ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी का फर्जी एजेंट बनकर दुकानदार से धोखाधड़ी, 1 लाख 74 हजार रुपये हड़पे

author img

By

Published : May 15, 2021, 4:30 PM IST

Updated : May 15, 2021, 4:43 PM IST

यमुनानगर में कुछ लोगों ने फाइनेंस कंपनी का फर्जी कर्मचारी बनकर एक दुकानदार से 1 लाख 4 हजार रूपयों की ठगी कर ली. पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

yamunanagar shopkeeper Fraud finance company
फाइनेंस कंपनी का फर्जी एजेंट बनकर दुकानदार से धोखाधड़ी, 1 लाख 74 हजार रूपये हड़पे

यमुनानगर: खुद को बजाज फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति को लोन दिलवाने के नाम पर एक लाख 74 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस को दी शिकायत में कांजनू गांव निवासी रिंकू कंबोज ने बताया कि मोहडी गांव के पास उसका मेडिकल स्टोर है. बीते दिन वो अपनी दुकान पर बैठा हुआ था और इस दौरान उसके मोबाइल पर एक फोन आया.

फोन पर आरोपी ने बताया कि वो बजाज फाइनेंस से बोल रहा है और उसे 5 लाख का लोन दे रहे हैं और इसकी किस्त 9,500 रूपये प्रति महीना होगी. उनकी बातों में आकर रिंकू लोन लेने के लिए तैयार हो गया जिसके बाद आरोपियों ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर मांगे.

ये भी पढे़ं: यमुनानगर: जेबीटी की ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म में छेड़छाड़ का मामला, बिना जानकारी दिए बदल दिए गए जिले

जिस पर रिंकू ने सारे कागजात उनके बताए मोबाइल नंबर पर भेज दिए और इसके बाद आरोपियों ने उसके खाते से 3,200 और 9,400 रूपये के अलावा जीएसटी, टीडीएस और अन्य टैक्स लगाकर 1,74,000 रुपये जमा करा लिए और फिर उसके बाद से उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो रहा है.

ये भी पढे़ं: पड़ोस में रहने वालों पर बुजुर्ग दंपती को मौत के घाट उतारने के आरोप, मिली तीन दिन की पुलिस रिमांड

आरोपियों द्वारा फोन न उठाने के बाद पीड़ित रिंकू को उसके साथ हुई ठगी का पता चला और उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस ने रिंकू कंबोज की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : May 15, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.