हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख की ठगी, जान से मारने की धमकी भी दी

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:47 PM IST

foreign visa fraud yamunanagar

यमुनानगर में विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 7 लाख रुपये की ठगी (foreign visa fraud yamunanagar) करने का मामला सामने आया है. आरोप मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-6 में स्थित वर्ल्ड वाइड इमीग्रेशन कंसलटेंसी इमीग्रेशन लिमिटेड कंपनी पर लगा है.

यमुनानगर: जगाधरी सिटी थाना के अंतर्गत पड़ती शांति कॉलोनी निवासी हरभजन सिंह के साथ करीब 7 लाख रुपये की ठगी (foreign visa fraud yamunanagar) का मामला सामने आया है. मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-6 में स्थित वर्ल्ड वाइड इमीग्रेशन कंसलटेंसी इमीग्रेशन लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर और कंपनी के कर्मचारियों पर विदेश में कनाडा भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप लगे हैं. पीड़ित हरभजन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2014 में वर्ल्ड वाइड इमीग्रेशन कंसलटेंसी इमीग्रेशन लिमिटेड कंपनी ने यमुनानगर के मधु होटल में एक सेमिनार का आयोजन किया था. जिसमें वह भी शामिल हुआ था.

इस दौरान कंपनी ने बताया था कि वह अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के वीजा लगवाने के काम करते हैं. इस दौरान उनकी कंपनी के डायरेक्टर बीएस संधू से भी बातचीत हुई. जिन्होंने उन्हें यकीन दिलवाया कि उनका भी आसानी से कनाडा का वीजा लग सकता है. वहीं इस दौरान उनकी कंपनी में कार्यरत जेएस वालिया से भी बातचीत हुई. जिसके बाद 8 सितंबर 2014 को उन्हें मोहाली ऑफिस बुलाया गया.

ये भी पढ़ें- करनाल पुलिस ने एक घर पर मारा छापा, बड़ी मात्रा में एमपीटी किट और हजारों नशीली गोलियां बरामद

29 सितंबर 2014 को उन्हें फोन कर बताया गया कि उनका आसानी से कनाडा का वीजा लग सकता है और अपनी फाइल तैयार करवा लें. जिसका चार्ज 2 लाख 36 हजार रुपये लगेगा, जिस पर उन्होंने आरोपियों को पैसे दे दिए. वहीं 30 नवंबर 2014 को उन्होंने फाइल की आगामी कार्रवाई के नाम पर 2 लाख 51 हजार रुपये और ले लिए. इसके बाद उन्होंने कॉल कर कहा कि आप की प्रोसेसिंग क्लीयर हो चुकी है और जल्द ही आप कनाडा चले जाएंगे.

आरोपियों ने फिर 14 सितंबर 2015 को 2 लाख 5 हजार रुपये और ले लिए. इसके बाद आरोपियों ने टालमटोल करनी शुरू कर दी, लेकिन हरभजन सिंह लगातार उनसे संपर्क में रहे. जिसके बाद लॉकडाउन लग गया और उन्होंने ऑफिस बंद होने का बहाना बनाना शुरु कर दिया. 21 जुलाई 2021 को उनकी कंपनी की एक मेल आई जिसमें लिखा था कि उनकी फाइल रिजेक्ट हो चुकी है. जिस पर उसने अपने पैसे जब वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे पैसे देने से मना कर दिया और उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: अगवा नाबालिग लड़की को बरामद कर पुलिस ने भेजा वन स्टॉप सेंटर, दोबारा हुई गायब

जगाधरी सिटी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420, 506 और इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या निकल कर सामने आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.