करनाल पुलिस ने एक घर पर मारा छापा, बड़ी मात्रा में एमपीटी किट और हजारों नशीली गोलियां बरामद

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 8:20 PM IST

karnal police raid house

karnal crime news: करनाल जिला पुलिस की सीआईए-टू टीम ने प्रेम नगर स्थित एक घर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली एमपीटी किट और हजारों नशीली गोलियां बरामद की हैं.

करनाल: सीएम सिटी करनाल में सीआईए-टू शाखा को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने शहर के प्रेम नगर स्थित एक घर पर छापा (karnal police raid house) मारकर बड़ी मात्रा में गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली एमपीटी किट व हजारों की संख्या में नशीली गोलियां बरामद की हैं. पुलिस के खुलासे के अनुसार आरोपी दंपति हरियाणा व पंजाब में अवैध तरीके से दवाइयों का रैकेट चला रहा था. पुलिस ने महिला को मौके से गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी कमल सिक्का फरार हो गया.

सीआईए टू शाखा को सूचना मिली थी कि दिल्ली से बड़ी मात्रा में अवैध दवाइयों की सप्लाई करनाल पहुंच रही हैं. सूचना पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने शहर के प्रेम नगर स्थित आरोपी कमल सिक्का के घर छापेमारी की. पुलिस ने घर में रखे बेड से 104 गर्भपात की एमपीटी किट व करीब 17 हजार नशीली और प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं. सीआईए टू के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि आरोपी कमल सिक्का पहले भी दवाइयों की अवैध बिक्री के मामले में जेल में सजा काट चुका है.

ये भी पढ़ें- नकली शराब बनाने का मामला: 25 हजार का इनामी बदमाश देहरादून से गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आरोपी ने जेल से बाहर आने के बाद एक बार फिर यह धंधा शुरू कर लिया था. छापे में पुलिस ने 104 गर्भपात की किट भी बरामद की हैं. हालांकि आरोपी के पास ऐसी दवाइयों की बड़ी खेप थी जिसे लेकर वह फरार हो गया. पुलिस गिरफ्त में आई महिला का रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी. जिससे कई और खुलासे होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.