ETV Bharat / state

यमुनानगर: बारिश के कारण हाइवे पर टहलने निकले हाथी, सड़क पर लगा लंबा जाम

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 7:19 PM IST

बारिश की वजह कलेसर के जंगलों के हाथी सड़क पर चले आए. सड़क पर हाथियों का झुंड देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सड़क के दोनों ओर हाथियों की वजह से लंबा जाम लग गया.

यमुनानगर में रोड पर हाथियों का तांडव

यमुनानगर: कलेसर नेशनल पार्क और शिवालिक की पहाड़ियों पर सुबह से ही हल्की-हल्की बारिश हो रही है. इसी बारिश की वहज से हाथी जंगल से बाहर आकर नेशनल हाइवे पर टहलने लग गए.

सड़क पर टहलने निकले हाथी

कलेसर एनएच-75 पर हाथी आने से लगा जाम

देखते ही देखते नेशनल हाइवे एनएच-73 पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अचानक एक के बाद एक कई हाथी आकर हाइवे पर घूमने लग गए. जिसकी वजह से वहां से गुजर रहे राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया. काफी देर बाद जब हाथी रोड से उतरकर जंगल में चले गए, तब जाकर राहगीरों ने चैन की सांस ली.

अक्सर टहलने चले आते हैं हाथी

यह कोई पहला वाकया नहीं है, जब हाथी जगंल से निकल कर सड़क पर आए हों. लगातार बारिश की वजह से अक्सर हाथी सड़कों पर टहलने आ जाते हैं. कुछ राहगीर ऐसा भी बताते हैं कि ये हाथी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते. बारिश बंद होने के बाद ये फिर से जंगलों में चले जाते हैं लेकिन जब ये हाथी आते हैं तो जाम लगना लाजमी है.

नेशनल पार्क से कलेसर जंगलों में आते हैं हाथी

ऐसा भी बताया जाता है कि गर्मी के दिनों में हाथी नेशनल पार्क से काफी लंबा रास्ता तय करके कलेसर जंगलों में आ जाते हैं. हाथियों के सड़क पर आने से कई-कई घंटों तक सड़क पर जाम लग जाता है. जिससे राहगीरों का काफी परेशानी होती है लेकिन फिर भी राहगीर उन दिनों में हाथियों को देखने के आते हैं.

Intro:एंकर कलेसर नेशनल पार्क व शिवालिक की पहाड़ियों पर सुबह से ही हल्की बरसात हो रही है। बौछारों के बीच नेशनल पार्क के हाथी जंगल के बीच से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर आकर टहलने लगे। डर से दोनों तरफ का यातायात थम गया देखते ही देखते काफी लंबा जाम लग गया।
नेशनल हाइवे एन.एच.-73 पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब हाथी अचानक जंगल से नैशनल हाईवे पर पहुंच गये। इस दौरान नैशनल हाईवे से गुजरने वाले लोगों में दहशत बनी रही।काफी देर बाद जब हाथी रोड के ऊपर से जंगल की तरफ गए तभी राहगीरों ने चैन की सांस ली
कलेसर जंगल से हाथी निकल कर आये दिन नेशनल हाइवे 73 पर रोड पर आते है और काफी उत्पात मचाते है
गर्मी के दिनों में राजा जी नेशनल पार्क से हाथी काफी लंबा रास्ता तय करके कलेसर जंगलो में आ जाते है। हाथियों के सड़क पर आने से कई कई घंटे सड़क पर जाम लगा रहता है जिससे राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन राहगीरों का कहना है कि हाथियों के सड़क पर आने से एक रोमांच भी नजर आता है

बाइट नरेश उप्पल (राहगीर)Body:।।Conclusion:
Last Updated : Aug 17, 2019, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.