ETV Bharat / state

यमुनानगर के मियांपुर गांव में गौ हत्या के मामले से मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 8, 2021, 11:54 AM IST

cow slaughter case in Mianpur village of Yamunanagar, accused arrested
यमुनानगर के मियांपुर गांव में गौ हत्या का मामला आने से मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार

यमुनानगर के बिलासपुर के प्रभोली गांव के खेतों में गौ हत्या का मामला सामने आया है. मियांपुर गांव के वाहिद नामक शख्स पर इसका आरोप लगा है. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यमुनानगर: गौ तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. यमुनानगर जिले में ताजा मामला बिलासपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों को कई दिनों से वाहिद नाम के शख्स पर शक था. लेकिन पुख्ता सबूत ना होने की वजह से ग्रामीण पुलिस को शिकायत देने से कतरा रहे थे. वहीं बीते रोज जब लोग खेतों पर जा रहे थे तो वहां गाय के कुछ अंश मिले.

गौ वंश के अंश मिलने के बाद ग्रामीण सरपंच के पास पहुंचे और सरपंच ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गाय के अंश बरामद किए. जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी काफी समय से यह काम कर रहा था.

यमुनानगर के मियांपुर गांव में गौ हत्या के मामले से मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि ग्रामीणों ने युवक पर गौ मांस बेचने और खाने के आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि प्रभोली गांव के खेतों में गाय के अंश मिले हैं. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही हमने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो आरोपी गांव से फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीण पुलिस की तुरंत कार्रवाई से संतुष्ट हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह पर यूपी में गौ हत्या के लगे आरोप

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मियांपुर गांव के सरपंच राजकुमार ने उन्हें गाय की खाल और कुछ अंश मिलने की शिकायत दी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने हरियाणा गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: भिवानी: ज्यादा गौ ग्रास खिलाने से 20 गायों की मौत, 45 की हालत गंभीर

बता दें कि ग्रामीणों का आरोप है कि वाहिद इसमें अकेला ही नहीं बल्कि उसके और भी कई साथी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है देखना होगा कि इस मामले में और किस-किस की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.