ETV Bharat / state

महिला दिवस: सिंघु बॉर्डर पर महिलाओं ने संभाला आंदोलन का जिम्मा

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 6:51 PM IST

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन की जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली. इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं धरनास्थल पर मौजूद रहीं.

womans day celebration singhu border
womans day celebration singhu border

सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार डटे हुए हैं. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर महिला दिवस मनाया गया. इस दौरान सिंघु बॉर्डर पर मेन स्टेज से लेकर हर व्यवस्था महिलाओं के हाथ में दी गई है.

सिंघु बॉर्डर पर भाषण देने से लेकर सुनने तक महिलाओं की मौजूदगी रही. इस मौके पर महिला किसानों ने कहा कि घर के कामों से लेकर हर काम में महिलाओं का हाथ होता है. आज धरना स्थल पर भी महिला दिवस मनाया गया.

सिंघु बॉर्डर पर महिलाओं ने संभाला आंदोलन का जिम्मा

महिला किसानों ने कहा कि आज महिला दिवस मनाकर बहुत अच्छा कार्य किया गया है और हमारा आंदोलन जब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है.

ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: फरीदाबाद में महिलाओं के लिए दौड़ का आयोजन

गौरतलब है कि किसान आंदोलन में शुरू से ही महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर पुरुषों के साथ खड़ी हैं और इस आंदोलन में हिस्सा ले रही हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किसान आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी महिला किसानों के हाथों में सौंपने के फैसले का हर ओर स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: 102वें दिन महिलाओं ने संभाला टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन का जिम्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.