ETV Bharat / state

सोनीपत एसटीएफ ने शार्प शूटर पीके को किया गिरफ्तार, गैगस्टर गोल्डी बरार के इशारे पर वारदात को देता था अंजाम

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 1:54 PM IST

सोनीपत में एसटीएफ की टीम ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े कुख्यात बदमाश गोल्डी बरार (Notorious Badass Goldie Brar) के गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शनिवार देर रात कुख्यात बदमाश गोल्डी बरार के शार्प शूटर प्रवीण उर्फ पीके एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. शार्प शूटर प्रवीण उर्फ पीके को कुलासी झज्जर गांव से गिरफ्तार किया गया है.

Notorious Badass Goldie Brar
सोनीपत एसटीएफ ने शार्प शूटर पीके को किया गिरफ्तार

सोनीपत: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) के बाद कुख्यात बदमाश गोल्डी बरार (Notorious Badass Goldie Brar) एसटीएफ की रडार पर है. कुख्यात बदमाश गोल्डी बरार के गुर्गों पर हरियाणा पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. सोनीपत एसटीएफ की टीम ने बीती देर रात गोल्डी बरार के शार्प शूटर प्रवीण उर्फ पीके कुलासी झज्जर गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रवीण गोल्डी बराड़ के साथ सीधे संपर्क में था और गोल्डी बराड़ के ही इशारे पर बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था. फिलहाल, सोनीपत एसटीएफ प्रवीण से गहनता से पूछताछ कर रही है.

एसटीएफ ने किया खुलासा: सोनीपत एसटीएफ की गिरफ्त में कुख्यात बदमाश प्रवीण उर्फ पीके कुलासी गांव झज्जर (Kulasi Jhajjar Village Bhiwani) का रहने वाला है. बदमाश के कब्जे से सोनीपत एसटीएफ ने दो विदेशी पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस बरामद किया हैं, जिनमे एक एके-47 का जिंदा कारतूस भी शामिल है. प्रवीण की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ के खुलासे में सामने आया है कि प्रवीण कनाडा में बैठे कुख्यात बदमाश गोल्डी बराड़ के साथ सीधे संपर्क में था और उसी के इशारे पर बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था. बदमाश के पास से बरामद हुए हथियारों की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 10 लाख रुपए आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार उर्फ पीके लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का सक्रिय शार्प-शूटर है.

सोनीपत एसटीएफ ने शार्प शूटर पीके को किया गिरफ्तार

बदमाश पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रवीण उर्फ पीके कई और बदमाशों को गोल्डी बरार के इशारे पर हथियार सप्लाई करता था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा जिससे इससे गहनता से पूछताछ की जा सके. एसटीएफ इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने बदमाश पर पांच हजार का इनाम भी रखा गया था. हरियाणा के अलग अलग थानों में बदमाश पर आधा दर्जन के लगभग संगीन मुकदमे दर्ज हैं.

बदमाशों को हथियारों की सप्लाई करता था प्रवीण: एसटीएफ इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि प्रवीण उर्फ पीके फोन के जरिए सीधे गोल्डी बरार के संपर्क में था और वह गोल्डी बरार के लिए बदमाशों को हथियारों की सप्लाई भी करता था. उन्होंने बताया कि बदमाश प्रवीण ने कहां-कहां हथियार सप्लाई किए हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि प्रवीण के कब्जे से दो विदेशी पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश के कब्जे से एके-47 में प्रयोग होने वाला एक कारतूस भी बरामद किया है, जिसको लेकर गहनता से पूछताछ कर रहे हैं. अभी दोनों पिस्टल की अंतरराष्ट्रीय कीमत का पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.