ETV Bharat / state

सोनीपत में किसान आंदोलन के समर्थन में जन जागरण यात्रा का हुआ आयोजन

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:28 PM IST

Jan Jagran Yatra in farmer's support in Sonipat
Jan Jagran Yatra in farmer's support in Sonipat

गोहाना के गांव सिवानका में किसान आंदोलन के समर्थन में जन जागरण यात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समिति सचिव संदीप शर्मा सहित विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया.

सोनीपत/गोहाना: दीनबंधु चौधरी छोटूराम विचार समिति द्वारा गोहाना के गांव सिवानका में किसान आंदोलन के समर्थन में आज गांव में जन जागरण यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति सह सचिव जयपाल लोहचब उर्फ पाला राम ने की.

इस अवसर पर समिति सचिव संदीप शर्मा ने कहा कि आज किसान और खेती दोनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. किसान विरोधी कानूनों के चलते खेती भारी संकट में है. गांव के रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को किसानों के साथ उनके आंदोलन में कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा होने की जरूरत है, अन्यथा किसान और कमेरे वर्ग की स्थिति दयनीय हो जाएगी.

ये भी पढ़े- जींस पर टिप्पणी को लेकर अब सैलजा ने बोला उत्तराखंड के सीएम पर हमला

उन्होंने आगे कहा कि इस भारी संकट में किसान मसीहा चौधरी छोटूराम के नाम पर बनी संस्था और उनके अनुयायी घर कैसे बैठ सकते हैं. इसलिए समिति ने समय-समय पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन जागरण अभियान चलाने का बीड़ा उठाया है. इसके साथ-साथ समिति पदाधिकारी कुंडली बॉर्डर पर अपना समर्थन देने निरन्तर जा रहे हैं.

ये भी पढ़े- सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों को स्वास्थ्य विभाग ने लगाई कोरोना वैक्सीन, किसानों ने जताई आपत्ति

समिति सदस्यों ने तन, मन और धन से आंदोलन और किसानों के साथ खड़ा होने का निर्णय लिया है. किसानों ने केंद्र सरकार को चेताया कि वह जल्द इस आंदोलन का सम्मानजनक समाधान निकाले, अन्यथा हालात बद से बदतर होते जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.