Sonipat Crime News: सट्टाबाजी करते हुए 15 लोग गिरफ्तार, सरगना फरार

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 12:46 PM IST

sonipat fifteen gamblers arrested

Sonipat Crime News: हरियाणा के सोनीपत जिले में पुलिस ने सट्टाबाजी करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार (Sonipat Fifteen Gamblers Arrested) किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है, लेकिन मौका पाकर जुआ खिलाने वाला मुख्य सरगना फरार हो गया.

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने देर रात सोनीपत के रेलवे स्टेशन के पास दो दुकानों में चल रहे सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मौके से 15 सट्टेबाजों और जुआरियों (Sonipat Fifteen Gamblers Arrested) को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से लगभग 80 हजार और सट्टेबाजी और जुए में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान को भी बरामद किया गया है, हालांकि इस सट्टेबाजी का मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने मौके से लगभग 80 हजार रुपये और सट्टेबाजी और जुए में इस्तेमाल किए जाने वाला सामान भी बरामद किया. हालांकि इस सट्टे को चलाने वाला मुख्य सरगना पुलिस छापेमारी के दौरान ही मौके से फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए सोनीपत पुलिस कोशिश कर रही है, आपको बता दें कि सोनीपत पुलिस लगातार सट्टेबाजी और जुए के खिलाफ अभियान छेड़ रही है, ताकि शहर में इस तरह के अपराध ना पनप पाए.

सट्टाबाजी करते हुए पकड़े गए 15 लोग, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- झज्जर में विवाहिता ने किया सुसाइड, ससुराल पक्ष पर लगा दहेज हत्या का आरोप

इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि हमें एक गुप्त सूचना मिली थी रेलवे लाइन के पास दो दुकानों में सट्टेबाजी का अवैध कारोबार हो रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने वहां पर छापेमारी की तो दो दुकानों में आरोपियों को मौके पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया. एक दुकान से लगभग 72 हजार रुपये और दूसरी दुकान से 7 हजार रुपये और 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये पढ़ें- जींद में हत्या: व्यापारी पर दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग, CCTV में कैद वारदात

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.