झज्जर में विवाहिता ने किया सुसाइड, ससुराल पक्ष पर लगा दहेज हत्या का आरोप

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 4:42 PM IST

Woman Suicide Jhajjar

Jhajjar Crime News: झज्जर जिले छुछकवास गांव में एक शादीशुदा महिला ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर (woman suicide Jhajjar) ली. वहीं मृतका के मायके वालों ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.

झज्जर: जिले के छुछकवास गांव में एक शादीशुदा महिला द्वारा खुदकुशी करने (woman suicide Jhajjar) का मामला सामने आया है. महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के पीछे दहेज प्रताड़ना वजह बताई जा रही (Jhajjar Dowry Murder) है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सिविल हॉस्पिटल भिजवाया. वहीं मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

जांच अधिकारी अजीत कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के परिवार वालों ने झज्जर पुलिस को डायल 112 के जरिए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी ममता को उसके ससुराल वालों ने मारकर फांसी से लटका दिया. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि महिला के गले में चुनरी बंधी हुई मिली. मृतक ममता के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में लाया गया.

झज्जर में विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर लगा दहेज हत्या का आरोप

ये भी पढ़ें- सोनीपत में विधवा महिला ने की आत्महत्या, फेसबुक फ्रेंड पर लगा ब्लैकमेल और रेप करने का आरोप

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोहतक के रहने वाले मृतका के पिता रामनिवास ने इस मामले की शिकायत दी है. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने जुलाई, 2021 में अपनी बेटी ममता की शादी छुछकवास गांव के रहने वाले बबलू से की थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उससे दहेज की मांग कर रहे थे. सोमवार को रामनिवास के पास ममता के ससुराल वालों का फोन आया कि ममता फर्श पर पड़ी हुई है. हम उसे झज्जर लेकर जा रहे हैं.

इसके बाद जब मैं वहां पहुंचा तो बेटी को ससुराल वालों ने चारपाई पर लेटा रखा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जांच की जा रही है. मृतक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. इस मामले में जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.