ETV Bharat / state

गोहाना में साइकिल पर घूम रहे तीन बच्चों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:22 PM IST

गोहाना के ठसका गांव रोड पर साइकिल चला रहे तीन किशोरों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर है. उनका रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है.

one boy dies in road accident in gohana thaska village road in sonipat
गोहाना के ठसका गांव रोड पर सड़क हादसे में एक किशोर की मौत

सोनीपत: गोहाना के गांव ठसका रोड पर शुक्रवार को साइकिल पर घूमने के लिए निकले 3 नाबालिग दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. राहगीर तीनों बच्चों को गोहाना नागरिक हॉस्पिटल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे. तो डॉक्टर ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया और बाकी दो किशोरों को ज्यादा चोटें आने की वजह से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.

किशोरों की पहचान गौरव, मोहित और देवा के रूप में हुई है. तीनों गौतम नगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गोहाना के वार्ड 17 के पार्षद विजय कुमार ने बताया कि वो दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान राहगीरों ने बताया कि गौरव, मोहित और देवा साइकिल लेकर ठसका रोड पर घूमने के लिए गए हुए थे. अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी. जिनमें से एक की मौत हो गई. जबकि दो बच्चों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. मरने वाला युवक 17 वर्षीय गौरव था. जबकि मोहित और देवा का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. सभी युवक गौतम नगर के हैं.

गोहाना के ठसका गांव रोड पर सड़क हादसे में एक किशोर की मौत

ये भी पढ़ें: जींद में स्कूल बस और कार की टक्कर में हवलदार की मौत

घायल युवक मोहित और गौरव की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. हालांकि कैमरे के सामने उन्होंने बोलने से मना कर दिया और कहते रहे कि जल्द ही एक्सीडेंट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.