ETV Bharat / state

सोनीपत: गोहाना में नगर परिषद और पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों में रोष

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 3:27 PM IST

gohana encroachment removal campaign
गोहाना में नगर परिषद और पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों में रोष

शहरवासियों को जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इससे दुकानदारों में भी काफी रोष देखने को मिल रहा है.

सोनीपत: गोहाना में नगर परिषद और गोहाना पुलिस ने साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिसके तहत दुकानों के बाहर रखा हुआ सामान प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया, वहीं नगर परिषद की इस कार्रवाई से दुकानदारोंं में काफी नाराजगी भी देखने को भी मिली.

ये भी पढ़ें: गोहाना प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ चलाएगा अभियान

इस मौके पर नगर परिषद अधिकारी दुर्गा ने बताया कि काफी समय से शहर में जाम की स्थिति बनी हुई थी और कई बार स्थानीय दुकानदारों को बताया भी गया था कि अपने सामान को बाहर ना रखें. लेकिन दुकानदार नहीं माने जिसके चलते आज नगर परिषद और गोहाना पुलिस ने मिलकर अतिक्रमण अभियान चलाया है.

गोहाना में नगर परिषद और पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों में रोष

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: एनआईटी मार्केट में अतिक्रमण पर चला नगर निगम का पीला पंजा

गोहाना सिटी थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि लगातार शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अतिक्रमण होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती थी. पहले शहर में अनाउंसमेंट कराई गई लेकिन दुकानदार नहीं माने इसलिए आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.