ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में इंदुराज नरवाल को ही क्यों दिया कांग्रेस ने टिकट?

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 4:23 PM IST

बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस ने इंदुराज नरवाल को मैदान में उतारा है. उन्होंने आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा की मौजूदगी में नामांकन भरा. इस दौरान सैलजा ने कहा कि इंदुराज नरवाल की आस्था हमेशा से ही कांग्रेस में रही है.

kumari selja on congress candidate induraj narval fighting election from baroda assembly
kumari selja on congress candidate induraj narval fighting election from baroda assembly

सोनीपत: कांग्रेस ने बरोदा उपचुनाव के लिए इंदुराज नरवाल को मैदान में उतारा है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा से बात की. सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने साधारण से कार्यकर्ता को चुनाव में टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि इंदुराज नरवाल बरोदा के लोगों में से निकल कर आए हैं और साधारण परिवार से संबंध रखते हैं.

कुमारी सैलजा से खास बातचीत, क्लिक कर देखें वीडियो

कुमारी सैलजा ने कहा कि इंदुराज नरवाल की आस्था हमेशा से कांग्रेस में रही है और बरोदा की जनता यहां से उन्हें ही विजयी बनाएगी. कुमारी सैलजा ने कहा कि बरोदा के युवाओं की आस्था भी कांग्रेस में है. साथ ही हमने युवा चेहरे को टिकट दिया है जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ेगा और उन्हें भी प्रेरणा मिलेगी.

'इस सरकार से हर वर्ग परेशान है'

कुमारी सैलजा ने कहा कि आज बरोदा ही नहीं पूरा हरियाणा इस सरकार से त्रस्त हो चुका है. हरियाणा में किसान, युवा, व्यापारी हर वर्ग इस त्राही-त्राही कर रहा है. हर कोई बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की नीतियों से दुखी है. वहीं उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर गठबंधन सरकार पर हमला बोला.

'कृषि कानून किसानों के साथ छलावा है'

कुमारी सैलजा ने कहा कि इस सरकार ने काले कानून को पास करके किसानों को ठगने का काम किया है. ये किसानों के साछ छलावा है. किसान कभी भी ये बर्दाश्त नहीं करेंगे. सैलजा ने कहा कि बरोदा के किसान भी कांग्रेस को वोट डालने का मन बना चुके हैं. यहां से कांग्रेसी उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की ही जीत होगी.

ये भी पढे़ं- बरोदा उपचुनाव में इंदुराज नरवाल होंगे कांग्रेस उम्मीदवार

कौन हैं इंदुराज नरवाल ?

इंदुराज नरवाल सोनीपत के गांव रिडाना के रहने वाले हैं. इंदुराज नरवाल कांग्रेस राज में जिला परिषद के मेंबर रह चुके हैं. इंदुराज नरवाल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बेहद नजदीक माने जाते हैं.

Last Updated : Oct 16, 2020, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.