ETV Bharat / state

कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का किसान आंदोलन को समर्थन, कहा- किसानों का सरकार से भरोसा उठ चुका

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 3:13 PM IST

कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र और हरियाणा सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को किसानों से बात कर जल्द उनकी समस्या का समाधान करना चाहिए.

Kalki Peethadheeshwar Acharya Pramod Krishnam
Kalki Peethadheeshwar Acharya Pramod Krishnam

सोनीपत: कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश के किसानों का सरकार से भरोसा उठ चुका है. किसान सरकार से पूरी तरह से दुखी हैं. एक डॉक्टर अपने इलाज और दवा की कीमत खुद तय करता है, मिठाई वाला अपनी मिठाई की कीमत खुद तय करता है, व्यापारी अपने प्रोडक्ट की कीमत खुद तय करता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि किसान अपनी फसल की कीमत खुद तय नहीं कर सकते.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ये बातें गढ़ी केसरी में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ में हिस्सा लेने के बाद प्रेसवार्ता करते हुए कही. कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ में कथावाचक देवी चित्रलेखा ने भगवान कृष्ण महारास, मथुरा गमन एवं रूक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया.

कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का किसान आंदोलन को समर्थन

इस अवसर पर कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ राम सेना प्रमुख आचार्य विष्णु विनोदम व बहादुरगढ़ भी पधारे और श्रद्धालुओं को अपने दिव्य संदेश सुनाए. कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रेम की परिभाषा को बड़े सुंदर ढंग से समझाया. उन्होंने अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश के किसान अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए तीन महीनें से आंदोलन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों को उनका हक नहीं देना चाहती. सरकार ने किसानों को बदनाम करने के लिए कभी उन्हें खालिस्तानी कहा, कभी पाकिस्तानी कहा, यहां तक कि किसानों को देशद्रोही भी कहा गया. ये काफी पीड़ादायक बात है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र से आह्वान किया कि वे खुद किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का निवारण करें. कांग्रेस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का देश को आजाद करवाने में अहम योगदान रहा.

ये भी पढ़ें- समय से पहले गर्मी ने किसानों की बढ़ाई चिंता, गेहूं के उत्पादन पर पड़ेगा भारी असर

कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश के किसान अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए तीन महीने से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार किसानों को उनका हक नहीं देना चाहती. सरकार ने किसानों को बदनाम करने के लिए कभी उन्हें खालिस्तानी कहा, कभी पाकिस्तानी कहा, यहां तक की किसानों को देशद्रोही भी कहा गया. ये काफी पीड़ादायक बात है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र से आह्वान किया कि वे खुद किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का निवारण करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.