ETV Bharat / state

गन्नौर में तेज रफ्तार ट्रक ने रोड पार कर रहे व्यक्ति को कुचला, आरोपी चालक फरार

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 8:33 PM IST

गन्नौर में सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया, जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

High speed truck crushes a person crossing road in Gannaur
High speed truck crushes a person crossing road in Gannaur

सोनीपत: गन्नौर में एक व्यक्ति की ट्रक से टक्कर बाद मौत हो गई. पिपली खेड़ा मोड़ के पास ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी. टक्कर से घायल हुए व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. शव की पहचान नहीं हो सकी है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान शुरू कर दी है. मृतक अर्धनग्न हालत में पड़ा हुआ था और उसके पास किसी तरह का दस्तावेज भी नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी ढाबा मालिक की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. शिकायत में पंजाबी तड़का ढाबा के संचालक मनीष ने बताया कि रात वो अपने ढाबे पर मौजूद था.

उसने देखा कि एक अज्ञात युवक जो अंडरवीयर पहने हुए था जीटी रोड पार कर रहा था. इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक को कुचलने के बाद ट्रक चालक ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना की स्थिति को देखते हुए खुल सकते हैं स्कूल: WHO

जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शवगृह में रखवा दिया है. शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और आरोपी ट्रक चालक फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.