ETV Bharat / state

हरियाणा में अब पुलिसवाले को जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से मांगे 5 लाख

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 3:20 PM IST

सोनीपत के ललहेड़ी गांव के रहने वाले एसटीएफ हवलदार अमित कुमार को विदेशी नंबरों से 5 लाख रुपए मांगे (Haryana police constable gets threat call) गए हैं. फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग का बताया और रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी. कॉन्स्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Sonipat STF
सोनीपत पुलिस स्टेशन

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस कॉन्स्टेबल से फोन करके रंगदारी मांगने का मामला (Haryana police constable gets threat call) सामने आया है. एसटीएफ में तैनात एक हेड कान्स्टेबल से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग का (Goldy Barar Gang) बताया है. धमकी विदेशी नंबर से दी गई है, कॉन्स्टेबल को धमकी मिलते ही एसटीएफ यूनिट में हड़कंप मच गया है. बता दें कि इससे पहले हरियाणा में विधायकों से लेकर व्यापारियों को जान मारने की धमकी मिल चुकी है. फिलहाल सोनीपत पुलिस ने कान्स्टेबल अमित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

क्या है मामला- सोनीपत के ललहेड़ी गांव के रहने वाले अमित कुमार एसटीएफ में कान्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. उन्होंने पुलिस को बताया है कि 26 जुलाई से विदेशी नंबर से फोन, व्हाट्सऐप मैसेज और वॉइस मैसेज आ रहे हैं. 26 जुलाई को शाम को 6 बजे दुबई के नंबर से उनके व्हाट्सऐप पर (Hi) मैसेज आया. इसके बाद वॉट्सऐप कॉल आई और फोन करने वाले ने कहा कि मैं गोल्डी बराड़ गैंग से बोल रहा हूं. हमारे को तेरी सुपारी मिली (Constable Recive Death Threats) है. अगर जान प्यारी है तो 5 लाख रुपये भेज दे.

नेताओं और व्यापारियों के बाद हरियाणा पुलिस मिली जान से मारने की धमकी, गोल्डी बराड़ के नाम से मांगे 5 लाख

बताया जा रहा है कि बीती 23 जुलाई की रात सोनीपत एसटीएफ में तैनात कान्सटेबल अमित ने गैंगस्टर गोल्डी बरार के लिए हथियारों की सप्लाई करने वाले कुख्यात बदमाश प्रवीण उर्फ पीके को अवैध हथियारों के साथ धर दबोचा था. इसके बाद सोनीपत एसटीएफ को कई अहम जानकारियां हाथ लगी थी. इसी गिरफ्तारी के बाद से कॉन्स्टेबल अमित को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. अमित को धमकी मिलने के बाद सोनीपत एसटीएफ में हड़कंप का माहौल देखने को मिल रहा है. कॉन्स्टेबल अमित के मुताबिक दुबई और पाकिस्तान के नंबर से कॉल करके उसे जान से मारने की धमकी (police constable gets threat call from dubai) दी गई.

Sonipat STF
एफआईआर की कॉपी.

मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत सेक्टर-27 में स्थित पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि ललहेड़ी गांव के रहने वाले अमित नाम के एक शख्स को विदेशी नंबरो से 5 लाख रुपए की रंगदारी और जान से मारने की धमकी मिली है. साइबर सेल व कई टीमें इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.

गौरतलब है कि दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Murder Case) के बाद हरियाणा में कई विधायकों और व्यापारियों को जान से मारने की धमकी और रंगदारी मांगने के मामले सामने आ चुके हैं. लगभग हर मामले में विदेशी नंबर से कॉल किया जाता है और फोन करने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ या किसी अन्य गैंगस्टर से जुड़ा बताता है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा कांग्रेस के 3 विधायकों को मिली जान से मारने की धमकी, दुबई से की गई थी कॉल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.