ETV Bharat / state

महिला को टक्कर मार भाग रहा था बाइक सवार, गोहाना पुलिस ने पकड़कर काटा चालान

author img

By

Published : Dec 31, 2019, 5:29 PM IST

गोहाना पुलिस ने बाइक सवार युवक का 28 हजार का चालन किया है. युवक महिला को टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रहा था.

gohana police did 28 thousand challan
गोहाना पुलिस ने किया 28 हजार का चालान

सोनीपत: गोहाना में मोटर व्हीकल कानून का असर देखने को नहीं मिल रहा है. गोहाना मेन चौक पर पहले तो तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने एक महिला को टक्कर मार दी. बाद में जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया को पाया कि उसके पास बाइक से जुड़े कोई कागज नहीं है.

युवक के पास से पुलिस को ना तो कोई कागज मिला और ना ही बाइक पर नंबर प्लेट लगी थी. इस पर पुलिस ने युवक का 28 हजार रुपये का चालान किया है. युवक का नाम राहुल है जो गोहाना का ही रहने वाला है.

बाइक सवार का 28 हजार का चालान

ये भी पढ़िए: नशे के मुद्दे पर आमने-सामने सत्तापक्ष और विपक्ष, मर्यादा भूले अभय चौटाला, बीजेपी सांसद ने दी नसीहत'

पुलिस ने किया 28 हजार का चालान

वहीं चालान काटने वाले पुलिस अधिकारी जयभगवान ने बताया कि गोहाना के मेन चौक पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पहले एक महिला को टक्कर मारी. जिसके बाद वो मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन इस दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा.

जब आरोपी युवक से बाइक के कागज मांगे गए तो युवक पुलिस को बाइक के कागज नहीं दिखा पाया. साथ ही बाइक के ऊपर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी. जिसके बाद युवक का 28 हजार का चालान किया गया.

Intro:बदले नियम लेकिन नही बदल रहे हालात

बाइक का कटा 28 हजार 500 का चालान
Body:यातायात के नियमों की पालना के लिए सरकार के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया गया है। लेकिन हालात नहीं बदल रही हैं। ताजा मामला गोहाना मेन चौक से सामने आया है। जहां पर एक युवक ने तेज रफ्तार बाइक से पहले एक महिला को टक्कर मार दी और फिर भागने लगा जब पुलिस ने युवक को पकड़ा तो उसके पास मोटरसाइकिल कोई कागजात नहीं मिला। पुलिस ने युवक का ₹28500 का चालान कर दिया है। युवक गोहाना करने वाला राहुल था।
Conclusion:वीओ-1- चालान काटने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोहाना के मेन चौक पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पहले एक महिला को टक्कर मार दी।और फिर भागने लगा जब उसको पकड़ा तो उसके कागजात मांगे गए।लेकिन बाइक का कुछ भी नहीं मिला। वही बाइक के आगे पीछे नंबर प्लेट भी नहीं थी युवक राहुल था और गोहाना का रहने वाला है ।जिसका 28 हजार 500 रुपये का चालान किया है।
बाइट- जयभगवान-पुलिस अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.