ETV Bharat / state

हादसा: सोनीपत से मसूरी घूमने गए परिवार की गाड़ी का हुआ ब्रेक फेल, पहुंचे अस्पताल

author img

By

Published : Jun 25, 2021, 1:15 PM IST

मसूरी में एक पर्यटक वाहन का ब्रेक फेल हो गया. जिससे वो दूसरे वाहन से टकरा गया. हादसे में तीन लोगों को मामूली और एक किशोर को गंभीर चोट आई है. सभी घायल हरियाणा के सोनीपत से मसूरी पर्यटन के लिए गए थे.

Sonipat tourist injured Mussoorie
सड़क हादसे में सोनीपत के 4 लोग घायल

मसूरी/सोनीपत: उत्तराखंड के मंसूरी में सड़क हादसे(road accident) का मामला सामने आया है. बता दें कि हरियाणा के सोनीपत से एक परिवार पर्वतों की रानी मसूरी में घूमने गया था. जानकारी के मुताबिक पर्यटकों की गाड़ी के शहर के स्प्रिंग रोड पर ब्रेक फेल हो गये. चालक ने गाड़ी को बचाने का प्रयास किया. लेकिन फिर भी रोड के किनारे खड़ी गाड़ी से पर्यटकों की गाड़ी टकरा गई. हालांकि बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

ये भी पढ़ें: हिसार: सड़क हादसे में 1 की मौत और 5 घायल

पर्यटकों की गाड़ी टकराने से 4 लोग घायल हो गए. जिनमें से तीन लोगों को मामूली और एक किशोर को गंभीर चोट लगी है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. अंकित नाम के 16 वर्षीय किशोर को ज्यादा चोट लगी है. सिर में टांके लगाने के बाद उसे भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, तीन थे एक ही परिवार से

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.