ETV Bharat / state

सोनीपत में किसानों ने ट्रैक्टरों की श्रृंखला बनाकर किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:30 PM IST

सोनीपत में किसानों ने करीब 35 किलोमीटर लंबी ट्रैक्टरों की लाइन लगाकर कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों का ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से रहा.

farmers protested Sonipat
farmers protested Sonipat

सोनीपत: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन दिल्ली से लगती सीमाओं पर लगातार जारी है. सोनीपत में भी किसानों ने कृषि कानूनों को विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकाला. इसके लिए किसानों ने करीब 35 किलोमीटर लंबी ट्रैक्टरों की श्रंखला बनाई. जो सोनीपत से शुरू होकर गोहाना तक गई.

सोनीपत में किसानों ने ट्रैक्टरों की श्रृंखला बनाकर किया विरोध प्रदर्शन

किसानों का कहना है कि ये श्रंखला उन्होंने रविदास जयंती और चंद्रशेखर आजाद के शहीदी दिवस के अवसर पर बनाई है. किसानों का कहना है कि उनका सभी को संदेश है कि वो शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग मंगवाना चाहते हैं. किसानों ने कहा कि ट्रैक्टर श्रंखला के जरिए उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: 28 दिन बाद जेल से रिहा होकर टोहाना पहुंचे किसानों का हुआ जोरदार स्वागत

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद आज किसानों ने रविदास जयंती मनाई और चंद्रशेखर आजाद का शहीदी दिवस भी बनाया. सोनीपत में रतनगढ़ गांव से किसानों ने ट्रैक्टरों की श्रंखला बनाई और वहीं किसान शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठ गए. किसानों का कहना है कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. जब तक उनकी मांगेंं पूरी नहीं होंगी तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.