ETV Bharat / state

सोनीपत: सीआरपीएफ के जवान के साथ 6 लाख की ठगी

author img

By

Published : Oct 4, 2020, 3:26 PM IST

सोनीपत में एक सीआरपीएफ के जवान को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया. साइबर ठगों ने एक पल में जवान के अकाउंट से 6 लाख 25 हजार रुपये गायब कर दिए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Cyber ​fraud with CRPF jawan in Sonipat
सीआरपीएफ के जवान के साथ 6 लाख की ठगी

सोनीपत: प्रदेश में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है. यहां एक सीआरपीएफ के जवान को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है.

बताया जा रहा है कि सीआरपीएम ने टिकट कैंसिल करने के लिए गूगल पर सर्च किया था. जब वो टिकट कैंसिल करने लगा तो उसके अकाउंट से 6 लाख 25 हजार रुपये गायब हो गए. जिसके बाद उसने घटना की जानकारी सिटी साइबर सेल को दी गई.

सीआरपीएफ के जवान के साथ 6 लाख की ठगी

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ का जवान श्रीपाल सोनीपत के अशोक विहार में किराए के मकान में रहता था. जवान ने पैसे अपना मकान खरीदने के लिए जमा किए हुए थे. लेकिन उससे पहले ही वो साइबर ठगों का शिकार हो गया.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार डिजिटल इंडिया पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन ये डिजिटल इंडिया लोगों के मुसीबत का सबब बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: राहुल को हरियाणा आना है तो रॉबर्ट वाड्रा को भी साथ लेकर आएं- धनखड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.