ETV Bharat / state

सोनीपत से कांग्रेस मेयर उम्मीदवार निखिल मदान जीते, जानिए कौन हैं निखिल मदान

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 12:09 PM IST

सोनीपत मेयर चुनाव का रण कांग्रेस ने जीत लिया है. सोनीपत से कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार निखिल मदान ने जीत हासिल की है.

congress mayor candidate nikhil madan wins
सोनीपत से कांग्रेस मेयर उम्मीदवार निखिल मदान जीते

सोनीपत: सोनीपत नगर निगम से कांग्रेस के निखिल मदान ने बाजी मारी है और वो अब सोनीपत के मेयर होंगे. सोनीपत को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है और ये इस जीत के साथ एक बार फिर साबित हुआ है. निखिल मदान ने बीजेपी उम्मीदवार ललित बत्रा को हराया है.

सोनीपत के नव निर्वाचित मेयर निखिल मदान यूथ कांग्रेस में सक्रिय हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन के दामाद हैं. निखिल मदान पिछले 6 साल से मेयर चुनाव के लिए तैयारी कर रहे थे. इसके अलावा निखिल मदान दीपेंद्र हुड्डा के काफी करीबी माने जाते हैं और भूपेंद्र हुड्डा से भी उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं. यही वजह थी कि कांग्रेस ने उन्हें सोनीपत से मेयर उम्मीदवार बनाया था.

सोनीपत से कांग्रेस मेयर उम्मीदवार निखिल मदान जीते

ये भी पढ़िए: नगर पालिका चेयरपर्सन चुनाव में तीनों जगह बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की हार

बता दें कि उनके चुनाव प्रचार में दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा और अजय माकन ने ताकत झोंकी थी. सोनीपत मेयर चुनाव में मिली हार के अलावा तीनों पालिका चुनावों में भी बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है. सांपला नगर पालिका के चेयरपर्सन पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार पूजा ने बाजी मारी है.

पूजा ने बीजेपी प्रत्याशी सोनू को 4206 वोट से हराया है. उकलाना नगर पालिका से चेयरपर्सन पद पर निर्दलीय उम्मीदवार सुशील साहू ने जीत हासिल की है. इसके अलावा अगर बात करें धारूहेड़ा की तो यहां से निर्दलीय उम्मीदवार कंवर सिंह ने जीत हासिल की है. कंवर सिंह ने जेजेपी-बीजेपी गठबंधन उम्मीदवार को 3048 वोटों से हराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.