ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर फायरिंग: ऑडी कार में सवार होकर आए थे बदमाश, CCTV से हुई पहचान

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 8:01 PM IST

सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में फायरिंग के मामले में सीसीटीवी फुटेज मिला है. फुटेज से उस ऑडी कार की पहचान हो गई है. जिसमें आरोपी युवक सवार होकर आए थे.

singhu border farmer protest firing
singhu border farmer protest firing

सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर लगातार किसानों का आंदोलन जारी है, लेकिन बीती देर रात अचानक हुई फायरिंग ने किसानों में डर का माहौल पैदा कर दिया. बताया जा रहा है कि लंगर में किसी विवाद को लेकर बीती देर रात फायरिंग हो गई.

वहीं अब मामले में शिकायत दी गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही. मामले को लेकर किसान नेता ने कहा कि विवाद ठंडे पानी को लेकर हुआ था और शरारती तत्वों ने ये फायरिंग की है. वहीं इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें एक ऑडी कार दिखाई दे रही है.

ऑडी कार में सवार होकर आए थे बदमाश, CCTV से हुई पहचान

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर देर रात गाड़ी सवार युवाओं ने हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत

किसान नेता ने कहा कि सोनीपत एएसपी से मेरी बात हुई है और उन्होंने कहा कि पता लग गया आरोपी चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. लगता है कुछ शरारती तत्व होंगे या वे किसी गैंग के भी हो सकते हैं जो की साजिश के तहत फायरिंग करके गए.

वहीं कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि बीती देर रात टीडीआई के सामने किसान आंदोलन में फायरिंग हुई थी. तीन राउंड फायरिंग की गई थी. चंडीगढ़ नंबर की ऑडी कार में चार युवक सवार होकर आए थे. सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी की पहचान हो गई है. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- महिला दिवस: सिंघु बॉर्डर पर महिलाओं ने संभाला आंदोलन का जिम्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.