ETV Bharat / state

खरखौदा: शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर लगाया गया रक्तदान शिविर

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:23 PM IST

खरखौदा में शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन किया गया. इस आयोजन में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

Blood donation camp organized kharkhoda
Blood donation camp organized kharkhoda

सोनीपत: खरखौदा में शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर पहलादपुर किड़ौली गांव में रक्तदान शिविर लगाया गया. ये कैंप शहीद भगत सिंह युवा समिति द्वारा भगत सिंह की जयंती के अवसर पर लगाया गया था, जिसमें गांव के युवाओं इस रक्तदान में भाग लिया.

बता दें कि समिति की तरफ से लगाए गए इस रक्तदान शिविर का उद्धाटन होम गार्ड कमाडेंट विजेंद्र सिंह ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह जैसे युवाओं ने रक्तदान करना पुण्य का काम है, जिससे किसी भी व्यक्ति का अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि युवाओं को विशेष रूप से इसमें अपनी हिस्सेदारी समय-समय पर दर्ज करवानी चाहिए.

इस दौरान उन्होंने बैज लगा कर रक्तदान करने वाले युवकों का का आभार प्रकट किया. रेड क्रॉस के पूर्व जिला प्रशिक्षण अधिकारी धर्मवीर दहिया का कैंप के सफल संचालन में विशेष सहयोग रहा. रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. वहीं खरखौदा के खांडा गांव मे शहीद भगत सिंह जयंती पर उन्हें याद भी किया गया.

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेसी एक पुराने ट्रैक्टर को आग लगाकर नौटंकी करते हैं'

कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद किया और कहा कि भगत सिंह कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे. ऐसे में हम सभी को चाहिए कि हम मिलकर उस विचार को आचरण और व्यवहार में सम्मिलित करते हुए देशहित का जज्बा पैदा कर आगे बढ़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.